बांग्लादेश हिंसा : मंदिर में क़ुरान रखने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जाने कैसे दिया वारदात को अंजाम

ADVERTISEMENT

बांग्लादेश हिंसा : मंदिर में क़ुरान रखने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार, जाने कैसे दिया वारदात को अंजाम
social share
google news

BANGLADESH HINDU TEMPLE ATTACK

पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं धार्मिक उत्सव नवरात्रि की अष्टमी पर हुई हिंसा को लेकर बांग्लादेश पुलिस ने बड़ी कार्यवाही की है. हिंसा के बाद भारत सहित दुनिया के कई देशों के दबाव के बीच बांग्लादेश ने हिंसा के मास्टरमांइड इक़बाल हॉसैन (Iqbal Hossain) को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी बांग्लादेश के कोमिला (Comilla) शहर से गुरूवार 21 अक्टूबर को रात क़रीब 10 बजे हुई.

दरअसल इक़बाल का हिंसा में शामिल होने का पता तब चला जब पुलिस ने घटना के बाद मौक़ा ए वारदात पर लगे CCTV फ़ुटेज को खंगाला. CCTV में खुलासा होता है कि इक़बाल ही वही शख़्स है जिसने दुर्गा पूजा स्थल पर क़ुरान रख कर उपद्रव फैलाया था. बुधवार 20 अक्टूबर को इक़बाल की हिंसा में मुख्य आरोपी के तौर पर पहचान होने के साथ ही बांग्लादेश पुलिस उसकी पड़ताल में जुट जाती है.

ADVERTISEMENT

हालांकि घटना के बाद इक़बाल के परिवार के सदस्यों का कहना है कि इक़बाल मानसिक रूप से अस्थिर है. हो सकता है लोगों उसकी इस हालात का फ़ायदा उठा कर उसे क़ुरान दी हो.

ऐसे रची साज़िश

ADVERTISEMENT

क्राइम तक को मिली जानकारी के अनुसार 12 अक्टूबर को रात 11 बजे मस्जिद में एक ख़ुफ़िया बैठक रखी गई थी. जिसमें हाफ़िज़ हुमायूँ नाम के शख़्स ने कई कुरानों को एक बख्शे में बंद किया था. पुलिस द्वारा जारी फ़ुटेज में देखा गया की क़ुरान को लेकर मुख्य आरोपी इक़बाल क़रीब रात दो बजे निकलता हुआ दिखा. और इसके बाद वो क़ुरान को हिंदू देवी देवताओं की मूर्ति के पास रखते हुए देखा गया.

ADVERTISEMENT

इस सनसनीख़ेज़ वारदात का खुलासा 13 अक्टूबर को हुआ जब सुबह लोग मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचे. देवी देवताओं के पास क़ुरान देख कर लोग में एकाएक बैचैनी बढ़ जाती है. उपद्रवियों द्वारा की गई इस हरकत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हो जाती है. और इसके साथ ही आसपास के इलाक़ों में कई पूजा मंडपों में दंगे फैलना शुरू हो जाते है. इसी दौरान कई कट्टरपंथी लोगों ने बेअदब तरीक़े से हिंदू धार्मिक स्थलों पर हमलों का भी आह्वान किया. जिसके वीडियो भी वायरल हैं.

हिंसा की आग पूरे देश में फैल गई जिसमें क़रीब सात लोगों की जान चली गई. और सैकड़ों हिंदूओं के घर तहस नहस हो गए.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜