सतपुड़ा भवन की आग की चपेट में तीन मंत्रालयों के दफ्तर, सेना ने मोर्चा संभाला तब 14 घंटे बाद काबू में आई आग
massive fire in satpura bhavan: मध्य प्रदेश की राजधानी भवन सतपुड़ा भवन में लगी आग को पूरे 14 घंटों की मशक्कत के बाद सेना के मोर्चा संभालने पर काबू में पा ही लिया गया लेकिन इस आग ने तीन मंत्रालयों को दफ्तर में अच्छी खासी तबाही मचाई।
ADVERTISEMENT
massive fire in satpura bhavan: भोपाल के सतपुड़ा भवन में कल शाम लगी आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन राहत का काम अभी भी चल रहा है। पूरी रात आग बुझाने का काम चलता रहा। सतपुड़ा भवन में स्वास्थ्य, महिला, बाल विकास समेत मध्य प्रदेश सरकार के कई विभागों के दफ्तर हैं। आग की शुरुआत कल शाम करीब चार बजे तीसरी मंजिल से हुई थी और देखते ही देखते छठे फ्लोर तक को अपनी जद में ले लिया। आग इतनी भयंकर थी कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को मदद के लिए फोन खड़का दिया। बाद में शिवराज सिंह चौहान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी इसके बारे में जानकारी दी। अब अधिकारी बता रहे हैं कि आग लगभग बुझ चुकी है। इस अभियान में सेना, CRPF और राज्य सरकारी की एजेंसियां भी जुटी हुई हैं।
आग की लपटों से तीन मंत्रालय झुलसे
Satpura Bhavan Fire: मध्य प्रदेश के राजधानी भोपाल में सोमवार की दोपहर बाद करीब 4 बजे सतपुड़ा भवन में भीषण आग लगी और देखते ही देखते तीन मंत्रालयों के दफ्तर इस आग की जद में आ गए। तीसरी मंजिल से शुरू हुई आग के लपटें छठी मंजिल तक पहुँच गई और पूरा भवन ही धू धू करके जलने लगा। ताजा खबरों के मुताबिक करीब 14 घंटे की तगड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया गया। शुरु शुरू में तो दमकल कर्मी और फायर फाइटर्स इस आग बुझाने के लिए संघर्ष करते रहे लेकिन जब आग का रुप और भी ज्यादा विकराल हो गया तो सेना बुलानी पड़ी।
दस्तावेज और फर्नीचर हुआ राख
Massive fire in Bhopal: सतपुड़ा भवन में लगी इस आग से कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन सरकारी नुकसान बहुत कर दिया आग ने। इस आग की चपेट में तीन मंत्रालयों के दफ्तर आए। आदिम जाति कल्याण विभाग, परिवहन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर आग से झुलस गए। इस आग से इन मंत्रालयों के दफ्तर में रखे दस्तावेज और फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग के फैलने से स्वास्थ्य सेवाओं की स्थापना शाखा, नर्सिंग शाखा, लेखा शाखा और विधान सभा प्रश्न जैसे महत्वपूर्ण महकमों का भारी नुकसान हुआ।
ADVERTISEMENT
रक्षा मंत्री ने सेना को मोर्चे पर लगाया
Bhopal Crime: मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस आग के सिलसिले में गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की और मुख्यमंत्री ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को भी आग के बारे में जानकारी देते हुए सेना की मदद की गुहार लगाई थी। रक्षा मंत्री के निर्देश पर ही देर रात AN 32 और MI 15 हेलिकॉप्टर को भोपाल रवाना होने का निर्देश मिल गया।
आग में सियासी रोटी सेंकने का सिलसिला
भोपाल के सतपुड़ा भवन में लगी इस आग में सियासी रोटी सेंकने का भी सिलसिला देखा गया। कांग्रेस ने इस आग को लेकर मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार को निशाना बनाया और इल्ज़ाम लगाया कि सरकार ने अपनी करतूतों को छुपाने के लिए आग की मदद ली है और इस आग की लपटों में अपने भ्रष्टाचार के तमाम कारनामों की फाइलों को स्वाहा कर दिया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT