वडोदरा की फार्मा फैक्टरी में गैस रिसाव से भीषण विस्फोट, तीन कर्मियों की मौत, एक घायल
Gujarat: गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार अपराह्ल एक फार्मा फैक्टरी में गैस के रिसाव की वजह से हुए विस्फोट में तीन कर्मियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
Gujarat News: गुजरात के वडोदरा जिले में बुधवार अपराह्ल एक फार्मा फैक्टरी में गैस के रिसाव की वजह से हुए विस्फोट में तीन कर्मियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, जिले की पडरा तालुका के एकाल्बरा गांव में स्थित फैक्टरी में हुए विस्फोट में एक अन्य कर्मी भी घायल हो गया।
फार्मा फैक्टरी में गैस के रिसाव से धमाका
पडरा पुलिस निरीक्षक एलबी तडवी ने बताया कि अपराह्न करीब दो बजे ओनीरो लाइफकेयर संयंत्र में एक गैस पाइप से रिसाव के कारण विस्फोट हुआ और उस समय घटनास्थल पर चार कर्मी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि विस्फोट में चारों कर्मी घायल हो गये, जिन्हें आनन-फानन में वडोदरा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन कर्मियों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
(PTI)
ADVERTISEMENT