छिंदवाड़ा में हुआ रात में नरसंहार, कुल्हाड़ी से परिवार के 8 लोगों को काट डाला, खुद भी कर ली Suicide

ADVERTISEMENT

छिंदवाड़ा में हुआ रात में नरसंहार, कुल्हाड़ी से परिवार के 8 लोगों को काट डाला, खुद भी कर ली Suicide
social share
google news

Chhindwara, MP: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। जिसे सुनकर समूचा सूबा दहल गया। छिंदवाड़ा जिले के तामिया के पास बोदल कछार में एक लड़के ने कुल्हाड़ी से 8 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। उसने एक-एक करके सभी को कुल्हाड़ी से काट दिया। इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वारदात बोदल कछार में 28-29 मई की देर रात की बताई जा रही है। इस वाकए की इत्तेला मिलते ही जिले के तमाम पुलिस अफसर और आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। 

हैरतअंगेज हत्याकांड

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में 1 ही परिवार के 8 लोगों की कुल्हाड़ी से काटने की इस घटना के बारे में जिसने भी सुना सन्न रह गया। ये वारदात घर के सदस्य ने ही इस बेरहम और हैरतअंगेज हत्याकांड को अंजाम दिया। मामला तमिया के पास जंगल में स्थित आदिवासी बाहुल्य गांव बोदलकछार का बताया जा रहा है। जिस शख्स ने ये हत्याएं की वो मानसिक तौर बीमार बताया जा रहा है।

मौका ए वारदात पर बिखरी हुई लाशों को समेटती पुलिस

सोते समय कुल्हाड़ी से काटा

खुलासा यही है कि उस शख्स ने अपने ही परिवार के 8 लोगों की सोते समय कुल्हाड़ी से काटकर मार दिया। यहां तक कि 10 साल लड़के को भी कुल्हाड़ी मारी मगर इत्तेफाक से वो बच गया मगर गंभीर हालत में हॉस्पिटल छिंदवाड़ा में भर्ती कराया गया है। वारदात के बाद घर में मारे गए लोगों के शव बिखरे पड़े हैं। पुलिस मौक पर पहुंचकर शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज रही है।

ADVERTISEMENT

घर से 100 मीटर दूर की सुसाइड

चश्मदीदों के मुताबिक आस पास के लोगों के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आरोपी मौके से भाग गया। इसके बाद उसने करीब 100 मीटर की दूरी पर रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक वारदात रात दो-तीन बजे की बताई जा रही है। इस वारदात की खबर जैसे ही माहुलझिर पुलिस थाने तक पहुँची तो जिले के तमाम आला अधिकारी मौके पर पहुँच गए।  पुलिस ने पूरे गांव को सील कर दिया है। 
हत्या की ये जघन्य वारदात क्यों हुई अभी तक इस बारे में कुछ भी खुलासा नहीं हो सका है।

मरने वालों में डेढ़ साल की दो लड़कियां भी

फिलहाल पुलिस की जांच जारी है। पुलिस के मुताबिक जिसने इस वारदात को अंजाम दिया उस लड़के की हाल ही में शादी हुई थी। पुलिस ने मौके से वो कुल्‍हाड़ी बरामद कर ली गई जिसे वहां घर पर खून की होली खेली गई। ये घटना जिला मुख्‍यालय से करीब डेढ़ सौ किलोमीटर दूर है। खुलासा हुआ है कि आरोपी ने 55 साल की मां, 35 साल के बड़े भाई, 30 साल की भाभी, 16 साल की बहन, 5 साल का भतीजा, 4 साल की और डेढ़ साल की दो भतीजियां को कुल्हाड़ी से काट डाला।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜