हर 75 कदम चलने के बाद उसने एक 'क़त्ल' किया, और 600 कदम तक वो 'क़त्ल' करता गया

ADVERTISEMENT

हर 75 कदम चलने के बाद उसने एक 'क़त्ल' किया, और 600 कदम तक वो 'क़त्ल' करता गया
social share
google news

वो 5 मिनट चलता, एक क़त्ल करता। फिर वो 5 मिनट चलता, फिर एक क़त्ल करता। ऐसा उसने 45 मिनटों तक लगातार किया। यानी दूसरे लफ्ज़ों में कहें तो हर 75 कदम चलने के बाद उसने एक क़त्ल किया, और ऐसा वो 45 मिनटों के अंदर 600 कदमों तक करता गया। इस दौरान उसने एक दो नहीं पूरे 8-8 लोगों को फावड़े और बलकटी से मारा। इस सिरफिरे के शिकार होने वालों में बूढे थे, महिलाएं थी, बच्चे थे। आधा किमी के दायरे में जो भी उसे मिलता गया वो उसे काटता चला गया, ऐसा खून खराबा देखकर लोग सहम उठे।

UP Crime News: ये वारदात यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में पड़ने वाले माजरा गांव की है, हफ्ते के पहले दिन सुबह सवेरे डेयरी केमिस्ट का काम करने वाले बलवीर उर्फ बल्लू ने खेतों पर काम कर रहे किसान और रास्ते से निकल रहे आठ लोगों पर फावड़े और बलकटी से हमला कर दिया। इसमें एक महिला समेत तीन किसानों की मौत हो गई और बाकी बचे 5 लोग मेरठ के हायर मेडिकल सेंटर में ज़िंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन वो भी हैरान थी कि आखिर बलवीर ने ऐसा किया क्यों? क्यों उसके सिर पर खून सवार हो गया हो। जो बल्लू को जानते हैं और जिन्होंने बल्लू को ऐसा करते हुए देखा उन्होंने बताया कि बल्लू यूं तो बहुत चुपचाप रहने वाला इंसान है और पारस डेयरी में बतौर केमिस्ट काम करता है। बल्लू अभी अभी होली की छुट्टी लेकर गांव आया था। सुबह पत्नी के साथ खेत पर गया, इसी दौरान उसे पता नहीं क्या हुआ कि उसने इस दर्दनाक वारदात को अंजाम दे डाला।

ADVERTISEMENT

Crime news Hindi: पुलिस ने जांच की तो पता चला कि बलवीर दिमागी तौर पर बीमार भी नहीं है, और न ही घर में तनाव जैसी कोई बात थी। परिवार या गांव में भी उसका किसी से कोई मनमुटाव या झगड़ा नहीं था, न ही गांव में उसकी किसी से कोई रंजिश थी। बल्लू जब इस वारदात को अंजाम दे रहा था तब लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की लेकिन, वो बाइक लेकर भाग निकला। करीब एक घंटे बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। हालांकि अभी तक पुलिस ने इस नरसंहार की वजह नहीं बताई है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜