Cross Border Love Story: सीमा हैदर की तर्ज पर भारत की अंजू ने लांघी सीमा, प्रेमी से मिलने पहुंची पाकिस्तान
married indian woman travels to pak : सीमा हैदर की तरह ही एक हिन्दुस्तानी शादी शुदा महिला भी अपने प्रेमी और फेसबुक फ्रेंड से मिलने के लिेए पाकिस्तान पहुँच गई।
ADVERTISEMENT
Cross border Love Story: इन दिनों खबरों की सुर्खियां सीमा और सचिन की लव स्टोरी के इर्द गिर्द ही घूमती दिखाई दे रही है। लेकिन सीमा की ही तर्ज पर एक और किस्सा सामने आया है। बस फर्क सिर्फ इतना है कि सीमा हैदर पाकिस्तान की है, लेकिन नए किस्से में हीरोइन हिन्दुस्तान की है और उसका मजनूं सरहद पार रहता है। और हिन्दुस्तानी हीरोइन ने अपने आशिक को पाने के लिए हर हद को लांघना मंजूर कर लिया।
फेसबुक फ्रेंड के लिए लांघी सरहद
अंजू। यही नाम है उस लड़की का जो अपने फेसबुक के प्रेमी की खातिर कानून और दायरे की दीवार को लांघती हुई सरहद पार कर गई और पाकिस्तान पहुँच गई। इस किस्से में हल्का सा अंतर ये है कि अंजू बाकायदा वीजा लेकर पाकिस्तान के खैबर पख्तून्ख्वा पहुँची थी। जबकि सीमा हैदर बिना वीजा के गैरकानूनी तरीके से तीन देशों से होते हुए हिन्दुस्तान पहुँची थी।
वाघा बॉर्डर से पहुँची पाकिस्तान
बताया जा रहा है कि भारत की अंजू को भी फेसबुक में चैट करते हुए पाकिस्तान से नसरुल्लाह के साथ इश्क हो गया और इसी इश्क के चक्कर में अंजू वाघा बॉर्डर के जरिए पाकिस्तान पहुँच गई। और इन दिनों पाकिस्तान में उसकी लव स्टोरी की जमकर चर्चा हो रही है।
ADVERTISEMENT
चैट करते करते लव हुआ
खुलासा हुआ है कि यूपी के जालौन के गांव कैलोर में पैदा हुई अंजू की दोस्ती पाकिस्तान के नसरुल्लाह के साथ फेसबुक फ्रेंड रिक्वेस्ट के जरिए हो गई थी। पता चला है कि नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में ही रहता है और मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव उसका पेशा है। दोनों की दोस्ती फेसबुक चैट के दौरान ही परवान चढ़ी और आलम ये हो गया कि अंजू बिना देरी किए हिन्दुस्तान की हद को लांघते हुए पाकिस्तान पहुँच गई। अंजू के बारे में जो डिटेल्स सामने आई है उसके मुताबिक अंजू को पाकिस्तान की तरफ से 4 मई को वीजा जारी किया गया है। इस वीजा की अवधि 90 दिन है। उसी वीजा के दम पर अंजू ने वाघा बॉर्डर के जरिए ही पाकिस्तान में एंट्री ली थी। खुद अंजू का बयान सामने आया है कि अब वो अपने प्यार यानी नसरुल्लाह के बिना नहीं रह सकती।
अंजू शादी शुदा है और दो बच्चे भी हैं
हालांकि सीमा हैदर की तर्ज पर ही पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां भी अंजू के बारे में पड़ताल कर रही हैं। क्या अजीब इत्तेफाक है कि दोनों ही किस्सों में लड़कियों ने ही अपने अपने प्यार की खातिर हदों को लांघने का जोखिम उठाया। और बाकायदा वहां पहुँच गईं जहां उनका प्रेमी रहता है। एक जैसी कहानियों का अंजाम भी अभी तक एक जैसा ही नज़र आ रहा है। और ये भी क्या अजीब इत्तेफाक है कि दोनों की ही कहानी मीडिया में सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं। इत्तेफाक देखिये अंजू की उम्र 34 साल है। वो भी शादी शुदा है और उसके भी दो बच्चे हैं। लेकिन वो अपने पति और बच्चों को राजस्थान के अलवर में छोड़कर खैबर पख्तूनख्वा पहुँच गई। खुद अंजू के पति ने पुलिस को बताया है कि अंजू के पास वैद्य दस्तावेज हैं और वो यही कहकर घर से निकली थी कि वो अपने दोस्त से मिलने जा रही है।
ADVERTISEMENT
अंजू के पति के मुताबिक अंजू का पासपोर्ट दिल्ली से बना था और 2020 को उसे जारी किया गया था। अंजू का पति अरविंद अलवर में रहता है। उसे जब पुलिसवालों से पता चला कि उसकी पत्नी अंजू पाकिस्तान में है तो उसे यकीन ही नहीं हुआ क्योंकि अंजू उससे तो जयपुर में दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से निकली थी।
ADVERTISEMENT
सचिन और सीमा की प्रेम कहानी जैसी
सीमा हैदर की लव स्टोरी हिन्दुस्तान में अब बच्चा बच्चा तक जान गया है कि कैसे पबजी खेलते खेलते लव हो जाने वाली कहावत को सचिन और सीमा ने सही साबित करके जमीन पर उतार दिया। सीमा हैदर अपना पति और उसका घर छोड़कर कराची से नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों को लेकर सीधे दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा चली आई जहां उसका प्रेमी सचिन रहता है।
सीमा की दलील
और जैसे ही सीमा के भारत आने की खबर का खुलासा हुआ, चारो तरफ हंगामा मच गया। सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। उत्तर प्रदेश की एटीएस भी सीमा से पूछताछ में लग गई। इसी बीच आजतक के साथ बात करते हुए सीमा ने कहा है कि अब वो पाकिस्तान की नहीं बल्कि हिन्दुस्तान की बहू बेटी है। सीमा ने दम भर कहा है कि वो कोई एजेंट नहीं है बल्कि भारत ही अब उसका देश है।
ADVERTISEMENT