Manish Sisodia: क्या डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा ? पूछताछ शुरू

ADVERTISEMENT

Manish Sisodia: क्या डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया जाएगा ? पूछताछ शुरू
social share
google news

Manish Sisodia: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से सीबीआई CBI ने शराब घोटाले LIQUOR SCAM मामले में पूछताछ शुरू कर दी है। क्या उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा ? या फिर सिर्फ पूछताछ होगी, अभी नहीं कहा जा सकता है। इससे पहले जिस आरोपियों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है, उनसे पूछताछ के बाद ही मनीष सिसोदिया को बुलाया गया है। इससे पहले सीबीआई मनीष सिसोदिया से पूछताछ कर चुकी है। उनके लाकर खंगाल चुकी है।

LIQUOR SCAM NEWS: सुबह सबसे पहले मनीष सिसोदिया ने घर में पूजा पाठ किया। इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने साफ कहा, 'मुझे सीबीआई ने फिर बुलाया है। हो सकता है कि मुझे गिरफ्तार किया जाएगा। बीजेपी आप पार्टी की लोकप्रियता से डर गई है। वो गुजरात का चुनाव हार रहे हैं। इस कारण ये सब कुछ हो रहा है। मुझे गुजरात जाने से रोका जा रहा है। हम कट्टर ईमानार है। कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है।'

AAP (Aam Aadmi Party) दफ्तर के आगे मनीष सिसोदिया ने फिर दोहराया कि बीजेपी डर गई है, इसलिए ऐसा किया जा रहा है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜