Manish Sisodia: CBI मुझे टॉर्चर कर रही है, सिसोदिया ने की जज से शिकायत
Manish Sisodia: कोर्ट ने मनीष सिसोदिया को जमानत देने से किया इनकार, 10 मार्च को होगी अगली सुनवाई.
ADVERTISEMENT
Social Media
Manish Sisodia: दिल्ली (Delhi) के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज भी जमानत नहीं मिल पाई है. कोर्ट ने कहा कि उनकी सीबीआई हिरासत दो दिन बढ़ा दी है. जमानत याचिका पर 10 मार्च को फिर से विचार किया जाएगा. मनीष सिसोदिया ने जज से सीबीआई की शिकायात ती , उन्होंने कहा कि पूछताछ के नाम पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है. सीबीआई ने सिसोदिया की रिमांड तीन दिन और बढ़ाने की मांग की है.
Manish Sisodia: सीबीआई ने कहा कि सिसोदिया अब भी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं. उन्हें शराब घोटाले के अन्य आरोपियों से आमना-सामना करवाना है. इस पर जज ने पूछा कि सिसोदिया को किसके सामने ले जाना है, सीबीआई इस बारे में बताए.
ADVERTISEMENT