Manish Sisodia: अलग सेल में कैद हैं मनीष सिसोदिया, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम!
Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल की एक नंबर जेल में बंद है। उन्हें सिंगल सेल में रखा गया है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ जेल के जेल नंबर एक में बने सीनियर सिटीजन सेल में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनी
ADVERTISEMENT
Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल की एक नंबर जेल में बंद है। उन्हें सिंगल सेल में रखा गया है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। सूत्रों के मुताबिक, तिहाड़ जेल के जेल नंबर एक में बने सीनियर सिटीजन सेल में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को रखा गया है। ये सेल 10'15 स्क्वायर फीट का है। जेल नियमों के अनुसार, उनको सभी जरूरी चीजें उपलब्ध कराई गई है। मनीष सिसोदिया को जेल में स्पर्श किट प्रोवाइड की गई, जिसमें 1 टूथपेस्ट, साबुन, टूथब्रश जैसे जरूरी सामान होते हैं। इसके अलावा दो कंबल और चादर भी उन्हें दी गई है।
मनीष सिसोदिया का मेडिकल भी कराया गया। सूत्रों के मुताबिक उनका स्वास्थ्य ठीक है। सोमवार को मनीष सिसोदिया को जेल में डिनर में रोटी चावल और आलू-मटर की सब्जी खाने में दी गई थी। सूत्रों का यह भी कहना है कि मनीष सिसोदिया को उनके कुछ कपड़े भी दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को सिसोदिया का परिवार उनसे मिलेगा और कुछ जरूरी कपड़े और दवाइयां देगा।
सूत्रों का यह भी कहना है कि मनीष सिसोदिया के सेल के पास कुछ अपराधी भी बंद है। मनीष सिसोदिया को सोमवार की दोपहर तिहाड़ जेल पहुंच गए थे। सबसे पहले उनके कुछ मेडिकल टेस्ट हुए। सभी मेडिकल रिपोर्ट्स जेल सुपरिटेंडेंट को दी गई और उसके बाद सिसोदिया को सीनियर सिटीजन सेल में बंद किया गया। इस सेल के पास एक बड़ा पार्क भी है।
ADVERTISEMENT
जेल मैनुअल के अनुसार कोई भी अंडर ट्रायल अपनी जरूरत और सुविधा के मुताबिक अपने निजी कपड़े पहन सकता है। गौरतलब है कि सत्येंद्र जैन जेल नंबर 7 में बंद है। दोनों सेल के बीच करीब 500 मीटर की दूरी है।
ADVERTISEMENT