Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, जासूसी के आरोप, सीबीआई करेगी जांच

ADVERTISEMENT

Manish Sisodia: मनीष सिसोदिया की बढ़ीं मुश्किलें, जासूसी के आरोप, सीबीआई करेगी जांच
Manish Sisodia
social share
google news

कुमार कुणाल के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Manish Sisodia: दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच टकरार खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जल्द ही सीबीआई एक और मुकदमा दर्ज करने जा रही है। इस संबंध में गृह मंत्रालय ने फीडबैक यूनिट के जरिए जासूसी कराने के आरोपों पर सीबीआई जांच के आदेश दे दिए हैं।

दिल्ली सरकार ने 2015 में फीड बैक यूनिट (FBU) का गठन किया था। आरोप है कि FBU ने फरवरी 2016 से सितंबर 2016 तक राजनीतिक विरोधियों की जासूसी की। इसके लिए LG से भी अनुमति नहीं ली गई।

ADVERTISEMENT

सीबीआई ने 12 जनवरी 2023 को इस मामले में खुफिया विभाग को एक रिपोर्ट पेश की और एलजी से भ्रष्टाचार के मामले में मनीष सिसोदिया और अन्य अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। उस वक्त उप राज्यपाल विनय सक्सेना ने इसकी मंजूरी दे दी थी। अब इस मामले में गृह मंत्रालय से सीबीआई को केस दर्ज करने और जांच करने की अनुमति मिल गई है।

 

ADVERTISEMENT

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜