manish sisodia: क्या जेल जाएंगे मनीष सिसोदिया?
manish sisodia: शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज सीबीआई रिमांड खत्म हो रही है। आज उन्हें दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। अगर सिसोदिया की सीबीआई रिमांड नहीं बढ़ी तो उन्हें तिहाड़ जेल भ
ADVERTISEMENT
manish sisodia: शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की आज सीबीआई रिमांड खत्म हो रही है। आज उन्हें दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। अगर सिसोदिया की सीबीआई रिमांड नहीं बढ़ी तो उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया जाएगा।
सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को एजेंसी कोर्ट से रिमांड की मांग नहीं करेगी। इससे पहले कुल 7 दिनों तक मनीष सिसोदिया पुलिस रिमांड पर थे। सीबीआई उनसे लगातार पूछताछ कर रही थी। इस दौरान कुछ अहम सबूत भी सीबीआई के हाथ लगे हैं।
Manish Sisodia: शराब नीति को लेकर सीबीआई पहले ही कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। इससे पहले मनीष सिसोदिया को कई बार पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था। उनके Lockers को भी खंगाला गया था। उनके बैंक अकाउंट को चेक किया गया था।
ADVERTISEMENT
इस मामले में पकड़े गए आरोपियों की कई बार मनीष सिसोदिया से फोन पर बात हुई थी और इसी वजह से वह शक के घेरे में आए। यह भी आरोप लगा कि उन्होंने इस दौरान कई फोन बदले।
Manish Sisodia Arrest: ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिए पार्टी के लिए यह जोर का झटका है। गौरतलब है कि दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने आठ घंटे की लंबी पूछताछ के बाद दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी से लेकर सरकार तक की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इसको लेकर सियासत भी हो रही है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT