Manish Sisodia CBI: सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद पूरी दिल्ली में अलर्ट, आप और बीजेपी नेताओं में जुबानी जंग
Manish Sisodia: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के रविवार रात गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली का माहौल गरमा गया है।
ADVERTISEMENT
CBI Arrested Manish Sisodia: दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के रविवार रात गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली का माहौल गरमा गया है। इसे देखते हुए दिल्ली में अलर्ट जारी कर दिया गया है। दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था की रविवार रात को कमान संभाल ली। थानाध्यक्षों समेत थाना पुलिस को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं।
सीबीआई ने अपने वक्तव्य में कहा है कि मनीष सिसोदिया जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे। सवालों के जवाब से बच रहे थे और उनके खिलाफ जो सबूत हैं उसके हिसाब से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मनीष सिसौदिया को अदालत में पेश किया जाएगा।
दिल्ली के सीएम और आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष बेक़सूर हैं। उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा।
ADVERTISEMENT
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा है कि 'मनीष सिसोदिया ने जो स्कूल बनाए हैं उससे बीजेपी डर रही हैं। स्कूल बनाने वालों को जेल भेजना ही बीजेपी का एजेंडा हो सकता है। बीजेपी नहीं चाहती कि देश की शिक्षा नीति अच्छी हो।
आप नेता संजय सिंह ने कहा कि साथियों जय हिंद, जंग का ऐलान हो चुका है। कल यूपी के सभी ज़िलों में मोदी जी की तानाशाही के ख़िलाफ़ आंदोलन होगा। मनीष जी की गिरफ़्तारी के ख़िलाफ़ दिन में 2 बजे प्रदर्शन होगा। लड़ेंगे-जीतेंगे।
ADVERTISEMENT
बात आप नेताओं और सीबीआई की थी लिहाजा बीजेपी के नेताओं ने भी पलटवार किया और ट्विटर के जरिए आप नेताओं को जवाब दिया। भाजपा नेता विजय गोयल ने लिखा कि जैसी करनी वैसी भरनी। तो वहीं बीजेपी के नेता और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने लिखा कि गुनाह करके कहाँ जाओगे ग़ालिब, ये ज़मीं ये आसमां सब “AAP” ही का तो है!
ADVERTISEMENT
बहरहाल दोनों पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप जारी हैं। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सिसौदिया की गिरफ्तारी की निंदा की है।
ADVERTISEMENT