कई बंकर तबाह, 135 गिरफ्तार, मोर्टार-IED बरामद, मणिपुर में हालात अभी भी तनावपूर्ण
Manipur Violence Update: मणिपुर में सुरक्षा बलों ने ऐसे 12 बंकर ध्वस्त कर दिए हैं, जिन्हें उग्रवादियों ने हिंसक कार्रवाई के लिए बना रखा था। पुलिस और केंद्रीय बलों ने अलग-अलग जिलों में कार्रवाई कर इन बंकरों को ध्वस्त कर दिया है।
ADVERTISEMENT
Manipur Violence Update : मणिपुर में सुरक्षा बलों ने ऐसे 12 बंकर ध्वस्त कर दिए हैं, जिन्हें उग्रवादियों ने हिंसक कार्रवाई के लिए बना रखा था। पुलिस और केंद्रीय बलों ने अलग-अलग जिलों में कार्रवाई कर इन बंकरों को ध्वस्त कर दिया है। इस बीच, हिंसा को देखते हुए मणिपुर में इंटरनेट बैन 30 जून तक बढ़ा दिया गया है। आगजनी, कर्फ्यू उल्लंघन मामले में 135 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मोर्टार-IED भी बरामद किए गए हैं।
मणिपुर पुलिस ने कहा है कि स्थिति तनावपूर्ण है लेकिन कुछ जगहों पर नियंत्रण में है। राज्य के कई हिस्सों में सुरक्षा बल फ्लैग मार्च कर रहे हैं। कई इलाकों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान जारी है। उधर, मणिपुर में जारी हिंसा के ताजा हालात पर आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पीएम मोदी को ब्रीफ करेंगे।
ADVERTISEMENT
Manipur Violence : 53 दिनों से हिंसा की मार झेल रहे मणिपुर में हालात पूरी तरह से काबू में नहीं आ रहे हैं। सुरक्षा बल लगातार हिंसा प्रभावित इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। हिंसा फैलाने वालों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी ऑपरेशन के दौरान शनिवार को सुरक्षा बलों ने कांगलेई यावोल कन्ना लुप ग्रुप के 12 हमलावरों को पकड़ा।
इस बीच मणिपुर में धरना-प्रदर्शन का भी दौर चला रहा है। प्रदेश का आम आदमी हालात सामान्य होने का इंतजार कर रहा है। सुरक्षा व्यवस्था कड़ी है। कर्फ्यू में भी ढील दी जा रही है। इस बीच उम्मीद यही है कि जो भरोसा सर्वदलीय बैठक में गृहमंत्री अमित शाह की ओर से दिया गया है, वो जल्द जमीन पर भी नजर आएगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT