इंफाल में अगर कोई बाहर दिखा तो गोली मार दी जाएगी, इंटरनेट बंद
Manipur violence: मणिपुर की राजधानी इंफाल की हालत बहुत खराब है। यहां हालात को काबू में करने के लिए चप्पे चप्पे पर जवान तैनात हैं और उपद्रवियों को गोली मारने के आदेश दे दिए गए हैं।
ADVERTISEMENT
Manipur violence: भारत के पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर के हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं। यहां चप्पे चप्पे पर जवान तैनात हैं। तमाम इलाकों में इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं बंद कर दी गई है। इस राज्य के हालात किस कदर संगीन हैं इसका अंदाजा बस इसी बात से भी लगाया जा सकता है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्य के तमाम सुरक्षा अधिकारियों, सुरक्षा सलाहकारों और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं।
सच कहा जाए तो मणिपुर के मौजूदा हालात की वजह से गृहमंत्री एक्शन मोड में आ गए हैं। यहां तक कि मणिपुर के पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी लगातार सलाह मशविरा किया जा रहा है। उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश भी दे दिए गए हैं। राज्य में हालात को काबू में करने के लिए ब्रॉडबैंड सेवा भी फिल वक़्त के लिए बंद कर दी गई है। और राज्य में फंसे हुए लोगों के लिए सरकार की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
सच कहा जाए तो मणिपुर इस वक़्त सुलग रहा है। हालात इस कदर नाजुक हैं कि यहां हिंसा को रोकने के लिए भारी संख्या में अर्ध सैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है, जो राज्य के चप्पे चप्पे पर नज़र बनाए हुए हैं। मणिपुर की राजधानी इंफाल में हालात सबसे ज़्यादा बेकाबू हैं। यहां हालात को काबू में करने और स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए हर तरह की कोशिश जारी है। फिलहाल तो यहां मणिपुर में अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की जा रही है।
सरकार ने बुधवार और गुरुवार को ही इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी कर दिए थे। जबकि गुरुवार को राज्य के हालात की खबर जैसे ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को मिली वो फौरन एक्शन मोड में आ गए।
ADVERTISEMENT
अमित शाह ने ही पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ साथ गृह सचिव, आईबी डायरेक्टर और राज्य के तमाम सुरक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की। इसके अलावा गुवाहाटी और तेजपुर से भी अतिरिक्त सेना के कॉलम को भी भारतीय वायुसेना के विमानों से मणिपुर लाया जा रहा है।
ADVERTISEMENT