Manipur Clash: मणिपुर हिंसा की CBI जांच शुरू, क्या CBI पकड़ पाएगी सारे आरोपियों को?

ADVERTISEMENT

Manipur Clash: मणिपुर हिंसा की CBI जांच शुरू, क्या CBI पकड़ पाएगी सारे आरोपियों को?
Manipur Clash Latest News
social share
google news

संजय शर्मा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Manipur Clash Update: मणिपुर हिंसा और साजिश मामले की सीबीआई को जांच सौंप दी गई है। अब सीबीआई सच की तलाश करेगी। इस सिलसिले में 6 एफआईआर दर्ज हुई है। कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई सामूहिक दुष्कर्म (वायरल वीडियो मामला) की घटना के संबंध में नई एफआईआर (सातवीं एफआईआर) दर्ज करेगी।

पिछले 86 दिनों से मणिपुर अशांत है। यहां हिंसक घटनाएं रुक नहीं रही है। हालांकि केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बता दिया है कि शांति के प्रयास जारी है।

ADVERTISEMENT

मणिपुर में हाल ही में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने का वीडियो सामने आया था। इसके बाद बवाल हो गया था। इन दोनों महिलाओं के साथ गैंगरेप भी किया गया था। जब एक पीड़िता के पिता और भाई ने विरोध किया तो उनकी हत्या कर दी गई थी। इस घटना की हर जगह निंदा हुई थी। यहां तक कि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस पर रिएक्ट किया था। उन्होंने कहा था कि मेरे मन इस घटना को लेकर बेहद गुस्सा है।

केंद्र सरकार का भी मानना है कि न सिर्फ जांच जल्द से जल्द पूरी होनी चाहिए, बल्कि ट्रायल भी समयबद्ध तरीके से होना चाहिए, जो मणिपुर राज्य के बाहर हो। सरकार ने गुजारिश कि कोर्ट इस मामले को मणिपुर राज्य के बाहर ट्रांसफर करने का कदम उठाते हुए आदेश जारी करे। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ये आदेश भी जारी करे कि सीबीआई द्वारा आरोप पत्र दाखिल करने की तारीख से छह महीने की अवधि के भीतर ट्रायल को पूरा किया जा सके। इसके अलावा राज्य में 35 हजार फोर्स तैनात की गई है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜