मनाली से लापता पर्वतारोही राहुल रमेश की हुई दर्दनाक मौत, झरने से 400 मीटर नीचे मिली लाश, 6 दिन से थे मिसिंग
missing rahul ramesh News : हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के मनाली से लापता राहुल रमेश की मौत. डेडबॉडी मिली.
ADVERTISEMENT
Manali Missing Rahul Ramesh Died : हिमाचल प्रदेश के मनाली में लापता टूरिस्ट (Manali Tourist) की 6 दिन बाद लाश मिली है. लापता टूरिस्ट राहुल रमेश मनाली में ट्रैकिंग करने आए थे. लेकिन वो रास्ता भटक गए थे. पिछले 6 दिन से लापता थे. उनकी जोगणी वॉटर फॉल (Jogni Water Fall) के पास आखिरी लोकेशन मिली थी. वहीं तलाश के दौरान 400 मीटर नीचे खाई में टूरिस्ट राहुल रमेश (Rahul Ramesh Death) की लाश मिली. वो 28 सितंबर से लापता हो गए थे. 35 वर्षीय राहुल रमेश बेंगलुरू के रहने वाले थे और जॉब करते थे. मनाली पुलिस ने इनकी तलाश के लिए ड्रोन के साथ स्थानीय लोगों की मदद ली थी. बेंगलुरू से कई पर्वतारोही कुल्लू जिले के मनाली में ट्रैकिंग करने आए थे. इनके साथ कई दोस्त भी थे. लेकिन 28 सितंबर को जब राहुल रमेश लापता हुए थे तो जोगणी फाल के पास ही उनका फोन मिला था.
चट्टान से 400 मीटर नीचे गिरने से हुई मौत : मनाली पुलिस
Manali Tracker Rahul Ramesh Death : PTI की रिपोर्ट के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में 28 सितंबर से लापता एक ट्रैकर (पर्वतारोही) का शव मनाली में जोगिनी झरने के पास मिला। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, बचाव दल ने मंगलवार को शव बरामद किया था लेकिन ट्रैकर की पहचान नहीं हो सकी थी। मनाली के पुलिस उपाधीक्षक के. डी. शर्मा ने PTI को बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि बेंगलुरु के 35 वर्षीय राहुल रमेश की मौत एक चट्टान से गिरने से हुई। उन्होंने बताया कि उनका शव चोटी से 400 मीटर नीचे मिला।
29 सितंबर को जोगणी झरने के पास मिला था फोन
Rahul Ramesh शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबद्ध खेल संस्थान, पुलिस और स्थानीय पर्वतारोहियों के एक दल ने शव को बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि शव तक पहुंचना बहुत मुश्किल था क्योंकि 90 डिग्री की खड़ी चट्टान से उतरना था। पुलिस ने 29 सितंबर को जोगिनी झरने के पास वन से रमेश का मोबाइल फोन बरामद किया था। मोबाइल फोन में मौजूद तस्वीरों और संदेशों से ऐसा प्रतीत होता था कि रमेश भृगु झील से लौटते वक्त रास्ता भूल गए थे और मनाली पहुंचने के लिए कोई छोटा रास्ता ढूंढ रहे थे। पुलिस ने बताया कि उन्होंने अपने भाई को एक संदेश भी भेजा था, जिसमें रास्ता भटकने का जिक्र था। पुलिस ने हालांकि इस आशंका को भी नहीं नकारा है कि भालू द्वारा पीछा करने के कारण रमेश चट्टान से नीचे गिर गए। एक भालू को पहले भी उस जगह देखा गया था, जहां रमेश का मोबाइल फोन बरामद हुआ था। ट्रैकर की तलाश के लिए सोमवार को सेना के एक हेलिकॉप्टर को भी लगाया गया था।
ADVERTISEMENT
कौन था राहुल रमेश
Who was Rahul Ramesh : मनाली में लापता राहुल रमेश का शव मनाली के पास जोगनी फॉल के नीचे मिला. राहुल रमेश मार्केटिंक एक्सपर्ट थे. उन्होंने 2015 में भारतीय विदेश व्यापार संस्थान ( IIFT) से MBA पूरा किया था. उन्होंने फ्लिपकार्ट में काम शुरू करने से पहले पांच साल का अच्छा एक्सीपीरिएंस लिया था. रिटेल टेक कंपनी, ऐस टर्टल के साथ काम किय था. उनकी उम्र महज 35 साल थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT