लखनऊ में IPS अफसर के फार्महाउस में फंदे से लटका मिला मैनेजर!
Lucknow IPS Farm House Suicide : यूपी के लखनऊ में IPS अफसर बीके मौर्य के फार्महाउस में फंदे से लटके एक युवक का शव बरामद हुआ है। बी के मौर्य DG लॉजिस्टिक्स के पद पर तैनात हैं।
ADVERTISEMENT
आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Lucknow IPS Farm House Suicide : यूपी के लखनऊ में IPS अफसर बीके मौर्य के फार्महाउस में उनके स्टाफ के मैनेजर ने खुदकुशी कर ली। वो फंदे से लटके हुए मिले। मृतक की पहचान विजय के रूप में हुई है। बी के मौर्य DG लॉजिस्टिक्स के पद पर तैनात हैं। पुलिस के मुताबिक, युवक फार्महाउस का मैनेजर था। उसने ये कदम क्यों उठाया ?, इसकी तफ्तीश की जा रही है।
पुलिस की मानें तो शुरुआती पड़ताल में खुदकुशी के पीछे लव अफेयर का मामला सामने आ रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह का पता चल सकेगा। पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि
ADVERTISEMENT
उसका किस लड़की से अफेयर चल रहा था ?
उस लड़की ने क्या उसे धोखा दिया ?
ADVERTISEMENT
दोनों के बीच किस तरह के रिलेशन थे ?
ADVERTISEMENT
ये भी पता लगाने की कोशिश हो रही है कि क्या कोई स्टाफ तो उसे परेशान नहीं करता था ?
पुलिस इस सिलसिले में मृतक विजय के परिजनों से भी पूछताछ करेगी। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक के फोन रिकार्ड खंगाले जा रहे हैं।
आफताब ने कुबूला अपना गुनाह!ADVERTISEMENT