दिल्ली में टैक्सी के अंदर व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, संदिग्ध की तलाश जारी
दिल्ली के द्वारका इलाके में 38 वर्षीय एक व्यक्ति की रंजिश के चलते एक अन्य व्यक्ति ने टैक्सी में गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी।
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News : दिल्ली के द्वारका इलाके में 38 वर्षीय एक व्यक्ति की रंजिश के चलते एक अन्य व्यक्ति ने टैक्सी में गोली मार कर कथित तौर पर हत्या कर दी।
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
मृतक की शिनाख्त यहां के गालिबपुर गांव के निवासी धीरेन्द्र के तौर पर की गई है। पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ 2019 में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था।
ADVERTISEMENT
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना सोमवार शाम साढ़े सात बजे द्वारका में खैरा मोड़ के पास हुई।
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि संदिग्ध खैरा मोड़ पर धीरेन्द्र से मिलने आया था और दोनों पीड़ित के वाहन में बैठ गए। इसबीच दोनों के बीच कोई विवाद हुआ और फिर संदिग्ध ने धीरेन्द्र पर गोली चला दी।
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने बताया,‘‘ संदिग्ध को गिरफ्तार करने के लिए कई टीम बनाई गई हैं। हमें अहम सुराग मिला है। प्रथम दृष्टया रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया।’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT