दोस्त कर रहा था 'दोस्ताना' संबंध बनाने की जिद, पत्थर से सिर कुचलकर की थी हत्या, ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे

ADVERTISEMENT

दोस्त कर रहा था 'दोस्ताना' संबंध बनाने की जिद, पत्थर से सिर कुचलकर की थी हत्या, ऐसे चढ़ा पुलिस के ह...
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Delhi Murder Solve: दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों दिल्ली के एक रैन बसेरे में हुई हत्या की गुत्थी सुलझाई तो एक चौंकानें वाला सच सामने आया। पुलिस ने आरोपी को पटना से गिरफ्तार भी कर लिया। और जब आरोपी का मुंह खुला तो सबके मुंह खुले रह गए। असल में ये एक दोस्त ने दोस्त की हत्या की थी क्योंकि उसे उसका ‘दोस्ताना’ बर्दाश्त नहीं हो रहा था। पटना से गिरफ्तार हुए हत्या के आरोपी 20 साल के लड़के ने बताया कि उसका दोस्त उसके साथ आप्राकृतिक सेक्स करने का दबाव बना रहा था और ये बात उसे जब बर्दाश्त नहीं हुई तो उसने पार्क में ले जाकर पत्थर से उसका सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। 

डीडीए पार्क में मिली थी डेडबॉडी

पुलिस का खुलासा है कि 19 जनवरी को दिल्ली के मोरी गेट के पास एक डीडीए पार्क में एक डेड बॉडी मिली थी। उसके मुंह से खून निकल रहा था और उसके आंख के ऊपर चोट का निशान था, फॉरेंसिक जांच के बाद शव को मॉर्चरी में रखवाकर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया औरतफ्तीश शुरू की। इस सिलसिले में पुलिस ने 50 से ज़्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले। तब जाकर पुलिस को मरने वाले लड़के की पहचान मिली। खुलासा हुआ कि मरने वाला लड़का उत्तर प्रदेश के जालौन का रहने वाला है और उसका नाम प्रमोद कुमार शुक्ला है। प्रमोद खोया मंडी में एक दुकान पर काम करता था और एक रैन बसेरे में रहता था। 

पुलिस को बताया पूरा सच

प्रमोद को आखिरी बार राजेश नाम के लड़के के साथ ही देखा गया था। राजेशकी उम्र भी 20 साल के आस पास की ही थी। राजेश की तलाश करते करते पुलिस आखिरकार पटना तक जा पहुँची जहां उसे राजेश मिला जिसे पकड़कर वो दिल्ली ले आई। और जब दिल्ली पुलिस ने राजेश से कत्ल के बारे में पूछा तो उसने काफी ना नुकुर के बाद कत्ल की बात कुबूल कर ली। लेकिन कत्ल की जो वजह उसने पुलिस को बताई तो पुलिस चौंके बिना नहीं रह सकी। उसने बताया कि हत्या उसने 17 जनवरी की शाम को की थी। 

ADVERTISEMENT

आप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव

असल में प्रमोद लगातार राजेश के साथ आप्राकृतिक संबंध बनाने का दबाव बना रहा था और राजेश को उसकी ये जिद अच्छी नहीं लग रही थी। जब मना करने पर भी प्रमोद नहीं माना तो वो उसे एक पार्क में ले गया और वहां पत्थर से उसका सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी। और उसी रात ट्रेन से वह पटना भाग गया था। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜