पत्नी ने तौलिया देने में देर की थी पति ने उतारा दिया मौत के घाट!

ADVERTISEMENT

पत्नी ने तौलिया देने में देर की थी पति ने उतारा दिया मौत के घाट!
social share
google news

मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक ऐसे ही सनकी पति की कहानी सामने आई है जिसने मामूली बात पर गुस्से के चलते अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार डाला। बालाघाट के वन विभाग में काम करने वाला राजकुमार बाहे घर पर नहाने की तैयारी कर रहा था। 50 साल के राजकुमार की पत्नी पुष्पा घर में ही बर्तन साफ कर रही थी।

इसी बीच राजकुमार नहाने लग गया। नहाने के बाद उसने अपनी पत्नी पुष्पा से जिस्म पोंछने के लिए तौलिया मांगी। पत्नी पुष्पा ने जवाब दिया कि उसे थोड़ा वक्त लगेगा तौलिया देने में क्योंकि वो बर्तन साफ कर रही है।

इस बात पर राजकुमार को इतना गुस्सा आया कि उसने लोहे के एक भारी औजार से उसके सिर पर जोरदार वार कर दिया। वार इतना जोरदार था कि पत्नी पुष्पा ने तुरंत ही दम तोड़ दिया। अपनी मां को बचाने के लिए आई 23 साल की बेटी को भी राजकुमार ने बीच में ना आने के लिए धमकाया जिसकी वजह से वो डर गई।

ADVERTISEMENT

शराब लेने के लिए लगी लाइन को तोड़ रहे शख्स पर आया गुस्सा तो 19 साल के युवक ने मार दिया चाकू

6 नवंबर की शाम को हुई इस वारदात की खबर पुलिस को 7 नवंबर को लगी जिसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अब उसकी जिंदगी के कई साल जेल में ही कटेंगे। अपने पल भर के गुस्से पर अगर राजकुमार काबू पा लेता तो उसकी पत्नी को जान नहीं गंवानी पड़ती और ना ही उसके बच्चों पर जिंदगी खुद चलाने का इतना बड़ा बोझ पड़ता।

ADVERTISEMENT

पिता ने अपने 39 दिन के बच्चे की इसलिए तोड़ी 71 हड्डियां, सनकी पिता की हैरान करने वाली कहानीसनकी प्रोफेसर : MBA छात्रा के पैर में चोट लगी तो वीडियो कॉल कर बोला-अपने घुटने और जांघ दिखाओइतनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं समीर वानखेड़े ?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜