पत्नी को पीटा तो सामने आया दो साल पहले हुआ मां का क़त्ल,बेटे ने मां का क़त्ल करने के बाद घर में ही दफन कर दी थी लाश !
Man kills mother, keeps body buried in house for two years
ADVERTISEMENT
पूर्वी बर्धवान के हाटूदीवाल पीरताला इलाके में सहीदुल शेख अपनी मां सुकरान बीबी के साथ रहा करता था। सहीदुल बेहद गुस्से वाला था और बात-बात पर वो लड़ने के लिए तैयार हो जाता था। सहीदुल की मां सुकरान को छोटी-छोटी यात्राओं पर जाना अच्छा लगता था और इसी बात को लेकर मां-बेटे में लड़ाई भी हुआ करती थी। सहीदुल का बड़ा भाई किस्मत अली अलग रहा करता था।
10 जनवरी 2019 को 58 साल की सुकरान बीबी ने किसी यात्रा पर जाने की बात सहीदुल को बोली जिस पर वो राजी नहीं था। मां-बेटे के बीच में लड़ाई हुई और इसी बात पर 38 साल के सहीदुल ने अपनी मां के सिर पर भारी चीज से उसके सिर पर वार किया जिसकी वजह से उसकी मां सुकरान की मौत हो गई। जिस वक्त कत्ल हुआ उस वक्त घर पर कोई मौजूद नहीं था।
मां का कत्ल करने के बाद सहीदुल ने घर के एक कमरे में गड्डा खोदा और अपनी मां को उसी में दफना दिया। गड्डे पर उसने सीमेंट का फर्श कर दिया और हर रोज उस पर अगरबत्ती जलाया करता था ताकि मां की लाश की बदबू जमीन से बाहर ना निकले। किसी को भी सुकरान के कत्ल के बारे में पता नहीं चला।
ADVERTISEMENT
इसी बीच सुकरान का बड़ा बेटा किस्मत अली अपनी मां की खोज खबर लेने के लिए अपने छोटे भाई के यहां पर पहुंचा। सहीदुल ने बताया कि मां किसी यात्रा पर गई थी लेकिन वो वापस नहीं लौटी है। जिसके बाद किस्मत अली ने मां की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई, हालांकि पुलिस ने भी सुकरान की गुमशुदगी को गंभीरता से नहीं लिया।
वक्त गुजरता गया और सुकरान के कत्ल को दो साल का वक्त बीत गया। सहीदुल अपनी जिंदगी आराम से जी रहा था, वो शादीशुदा था लेकिन अपने गुस्से की आदत की वजह से वो अपनी पत्नी के साथ मारपीट किया करता था।
ADVERTISEMENT
पत्नी को मारपीट के दौरान वो धमकी दिया करता था जैसे उसने अपनी मां को मारने के बाद घर में दफन किया है वैसे ही वो अपनी पत्नी को भी दफन कर देगा।
ADVERTISEMENT
सहीदुल की मारपीट से परेशान होकर उसकी पत्नी अपने पिता के यहां पर आ गई। जब छोटे भाई की पत्नी के घर छोड़ जाने की खबर बड़े भाई किस्मत अली को लगी तो वो उसे लेने के लिए उसके घर पहुंच गया। यहां पर ही सहीदुल की पत्नी ने किस्मत अली को उसकी मां सुकरान के कत्ल के बारे में बताया।
सहीदुल की पत्नी की बात सुनने के बाद किस्मत अली सीधे पुलिस के पास पहुंचा और उसने सारी बात पुलिस को बताई । इसके बाद पुलिस ने कोर्ट से खुदाई का आदेश लेने के बाद जब सहीदुल के घर के कमरे की खुदाई कराई तो उसे वहां से हड्डियां बरामद हुईं जिन्हें डीएनए जांच के लिए फॉरेंसिक लेबोरेटरी भेज दिया है और सहीदुल को गिरफ्तार कर लिया है।
जिसे बचपन में गोद लिया उसी बेटे ने बुजुर्ग मां को मार डाला, खेत में ही चिता बना शव जलाने लगाबेटी को मां के अफेयर के बारे में पता चला तो हैक किया वाट्सएप, मां के प्रेमी को ब्लैकमेल कर वसूली लाखों रुपये की रकमअपनी मां की सड़ती लाश पर पड़ा रहा 2 महीने का मासूम अपने हाथ का मांस खाकर बचाई 5 दिन तक अपनी जानADVERTISEMENT