थप्पड़ के बदले त्रिशूल मार कर ले ली दोस्त की जान
Uttar Pradesh के 2 दोस्तों के आपसी झगडे में, एक दोस्त ने दूसरे दोस्त को थप्पड़ के बदले त्रिशूल से मारकर मौत के घाट उतारा, Read all the latest crime news stories and crime news in Hindi on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश का प्रयागराज शहर यहां पर एक दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया है।यहां पर एक दोस्त ने एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए युवक की त्रिशूल मारकर जान ले ली। युवक की डेड बॉडी फाफामऊ गंगा पुल के नीचे रविवार यानी की 29 अगस्त की सुबह खुन से लतपथ मिला। लाथ को देख गंगा घाट पर स्नान करने जा रहे लोगों ने पुलिस को जानकारी दी।पुलिस मौके पर पहुंची लाश की हालत देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए। जिसके बाद जैसे तैसे पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि शव गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कराने वाले संजय का है ।कोरोना काल से ही वह घाट पर रहकर दाह संस्कार का काम करता था। वहीं पर फाफामऊ गंगा घाट के किनारे वो सोता था। पुलिस ने जब शव की हालत देखी तो उसके होश उड़ गए। संजय के शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे। शव खून से सना हुआ था।
इस सनसनीखेज हत्याकांड की जांच-पड़ताल कर रही पुलिस ने आसपास के लोगों से संजय के बारे में पूछताछ की। जिसके बाद पुलिस ने बताया कि तेलियरगंज के रहने वाले ईश्वरचंद और संजय दोनों आपस में गहरे दोस्त थे। दोनों का एक साथ खाना-पीना था।
ADVERTISEMENT
आसपास के लोगों ने बताया कि शनिवार को दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद संजय ने ईश्वरचंद को थप्पड़ मार दिया था। इस बात से ईश्वरचंद काफी गुस्से में था और उसने बदला लेते हुए संजय की हत्या कर दी।
ये घटना रविवार की रात 1 बजे की है संजय को सोते समय त्रिशूल से ताबड़तोड़ वार कर मौत के घाट उतार दिया। उसने संजय पर तब तक वार किए जब तक कि उसके प्राण नहीं निकल गए। हत्या के बाद ईश्वरचंद ने शव को छिपाने की भी कोशिश की।
ADVERTISEMENT
संजय के शव को ठिकाने लगाने के लिए उसने कुछ दूर तक पुल के नीचे खींचा भी, लेकिन वह सफल नहीं हो सका। ईश्वरचंद ने संजय की हत्या कर दी है उसने अपना गूनाह कुबूल कर लिया है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT