7 साल की बेटी और 3 साल के बेटे को पिता ने खुद अपने हाथ से मारा हथौड़ा! वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप

ADVERTISEMENT

7 साल की बेटी और 3 साल के बेटे को पिता ने खुद अपने हाथ से मारा हथौड़ा! वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप
social share
google news

ये दर्दनाक हादसा छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का है, यहां एक इलाका है नया रायपुर जहां प्रदेश के पंचायत विभाग में चपरासी के पद पर तैनात झंकार भास्कर ने इस दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया। उन्होंने आधी रात को सबसे पहले अपनी 7 साल की बेटी और 3 साल के बेटे को हथौड़े से मारा, फिर उसी हथौड़े से अपनी पत्नी सुक्रिता भास्कर पर वार किया। इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद तीनों को मरा समझकर झंकार भास्कर सेक्टर 27 की एक बिल्डिंग की छत पर गया और वहां से उसने कूदकर खुदकुशी कर ली है। झंकार भास्कर की खुदकुशी की खबर पड़ोसियों ने पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की और घर में गंभीर अवस्था में पड़ी झंकार की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने झंकार भास्कर के पास से एक चार पन्नों का सुसाइड नोट बरामद किया है। इस सुसाइड नोट में आरोपी झंकार ने इस हत्याकांड की वजह का ज़िक्र किया।

सुसाइड नोट में करीब महीने भर पहले रेलवे स्टेशन में मिले संतोष कंवर की लाश का जिक्र किया गया है। सुसाइड नोट में संतोष कंवर की मौत का जिक्र करते हुए झंकार भास्कर ने लिखा है कि मेरे भाई ने अपनी बीवी की हत्या कर दी। इसमें मेरी क्या गलती है? क्यों उसी बात पर बार-बार ताना दिया जाता है। बार-बार खूनी खानदान का ताना दिया जाता है। आज फिर वही हुआ। सुसाइड नोट में झंकार भास्कर ने लिखा है कि मुझे अपने बच्चों को नहीं मारना था। लेकिन बिना माता-पिता के बच्चों का जीवन कैसा होता है, यह जानकर उन्हें मार दिया। इसके लिए मुझे माफ कर देना।

पुलिस के मुताबिक ये वारदात रात 2:30 से 3 बजे की है। कुछ गिरने की आवाज आने पर पड़ोसी जागे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घर के अंदर दोनों बच्चों की मौत हो गई थी, वहीं झंकार की पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झंकार का शव बिल्डिंग के नीचे पड़ा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜