100 रुपए के गमले के लिए वो रात के अंधेरे में पुलिस की वर्दी पहन कर क्यों निकल पड़ा?

ADVERTISEMENT

100 रुपए के गमले के लिए वो रात के अंधेरे में पुलिस की वर्दी पहन कर क्यों निकल पड़ा?
social share
google news

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर की एक नर्सरी में खाकी वर्दीधारी एक व्यक्ति पौधा चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. नर्सरी में पिछले एक महीने से लगातार हो रही चोरी से परेशान होकर नर्सरी मालिक ने CCTV कैमरे लगवाए थे. अब लगता है की मालिक का नर्सरी में सीसीटीवी लगवाना सफल हो गया है.

सहारनपुर के थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित नर्सरी से एक खाकी वर्दीधारी व्यक्ति गमले चोरी करते हुए CCTV कैमरे में क़ैद हुआ. दरअसल पिछले लगभग एक महीने से दिल्ली रोड स्थित जैन नर्सरी से लगातार गमले और पौधे चोरी हो रहे थे. नर्सरी के मालिक अखिल जैन ने परेशान होकर नर्सरी में सीसीटीवी कैमरे लगवाए. जिसमें 17 जुलाई की रात को करीब 8.15 बजे एक ख़ाकी वर्दी पहने हुए शख़्स नर्सरी में घुसता है और बड़े ही आराम से गमले चोरी करता है फिर बाहर निकल जाता है. अखिल जैन ने मामले की शिकायत कोतवाली सदर बाजार में की. साथ ही CCTV में क़ैद ख़ाकी वर्दिधारी के पुलिसकर्मी होने की आशंका जताई है.

दरअसल यह घटना 17 जुलाई की रात आठ बजे के आसपास की बतायी जा रही है. उस समय तक नर्सरी के गेट खुले रहते हैं. इसी का फ़ायदा उठाकर ख़ाकी वर्दिधारी व्यक्ति ने नर्सरी से गमले व पौधे चोरी कर लिए. इस मामले की शिकायत कोतवाली सदर बाजार पुलिस से की गई है. अब पुलिस का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜