"इस ज़ालिम पिता को पहचानते हैं तो फौरन पुलिस को सूचना दें"! बेटे को पीट पीटकर कर दिया अधमरा

ADVERTISEMENT

"इस ज़ालिम पिता को पहचानते हैं तो फौरन पुलिस को सूचना दें"! बेटे को पीट पीटकर कर दिया अधमरा
social share
google news

दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है, ये देश के ही किसी बेरहम पिता का वीडियो है, अगर आपका कलेजा मज़बूत है तो ही इस वीडियो को देखें क्योंकि इस वीडियो में ये बेरहम पिता अपने बेटे को लकड़ी के डंडे से बड़ी बेरहमी से पीट रहा है, इस कदर पीट रहा है कि पीटते पीटते लकड़ी का डंडा टूट गया लेकिन उसका गुस्सा कम नहीं हुआ। इस पिता की वो बेटी जो अपने भाई पर ढहाए जा रहे इस कहर का वीडियो बना रही है वो बार बार अपने पिता से भाई के लिए रहम की भीख मांग रही है लेकिन उसका पिता मानने को राज़ी नहीं है। पहले इस वीडियो को देख लीजिए आगे की ये दर्दनाक कहानी उसके बाद

सोशल मीडिया (Social Media)पर ये वीडियो वायरल (Video Viral) है, वीडियो में एक पिता अपने मासूम से बेटे को छड़ी से बुरी तरह से पीट रहा है, इस वीडियो को देखने के बाद IAS अधिकारी अवनीश शरण (Awanish Sharan) ने भी अपना गुस्‍सा जाहिर किया था। इस मामले में अब बच्‍चे की मां ने अपने ही पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है, पुलिस ने आरोप पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

चरित्रनाका पुलिस के पुलिस निरीक्षक अब्दुल खादर जिलानी के मुताबिक, आरोपी की पहचान अशोक घंटे के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक लड़का शनिवार को अपनी मौसी के घर गया हुआ था, कुछ देर बाद ही मौसी का अशोक के पास फोन आया कि उनका बेटा घर पर काफी उपद्रव कर रहा है वो उसे लेकर यहां से चले जाएं। इसके बाद गुस्‍से में अशोक आया और अपने बेटे को घर से ले गया, उसने बेटे को मारने से पहले इसका वीडियो बनाने के लिए अपनी बेटी को फ़ोन दिया और फिर अपने बेटे को पीटना शुरू कर दिया।

ADVERTISEMENT

अपने ही बच्चे को बेरहमी से पीटने का अशोक का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरी घटना का खुलासा हुआ, बेटे को इस तरह से पिटता हुआ देख मां ने अब अपने पति के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति छोटे बच्चे को कमरे में बुरी तरह पीट रहा है, ऑडियो साफ नहीं है। लेकिन ये सुना जा सकता है कि बच्चा ‘पापा’ से पिटाई रोकने की गुहार लगा रहा है। हालांकि, मासूम की लाख कोशिशों के बाद भी शख्स नहीं माना और उसे पीटता रहा। इस दौरान बच्चा मार से बचने के लिए कमरे में भाग रहा है, लेकिन जिस शख्स को वो पिता कह रहा है। उसने उसे मारना जारी रखा, अधिकारी ने वीडियो शेयर कर लिखा, ‘इस वीडियो का लोकेशन अगर पता हो कृपया शेयर करें। इस ज़ालिम को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।’

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜