मलयालम Actress रेंजुशा मेनन फंदे से लटकी मिली, रहस्यमय हालात में 'मौत' से फैली सनसनी
malayalam actress renjusha menon found dead: मलयालम फिल्मों की जानी मानी अदाकारा रेंजुशा मेनन को उनके तिरुवनंतपुरम के फ्लैट में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया।
ADVERTISEMENT
Actress Found Dead: एक और दक्षिण भारतीय फिल्मों की सुप्रसिद्ध एक्ट्रेस की रहस्यमय मौत की खबर सामने आ रही है। मलयालम फिल्मों की जानी मानी अदाकारा रेंजुशा मेनन को उनके तिरुवनंतपुरम के फ्लैट में फांसी के फंदे से लटका हुआ पाया गया। सोमवार को जब उनके घर का दरवाजा खोला गया तो उनकी लाश उनके मकान के बेडरूम फंदे से लटका हुआ पाया गया।
किराए के घर में रेंजुशा का शव
खुलासा हुआ है कि मलयालम टीवी और फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टिंग की भूमिकाओं के लिए मशहूर 35 साल की रेंजुशा मेनन का शव उनके किराए के घर में फांसी के फंदे से झूलता नज़र आया। बताया जा रहा है कि तिरुवनंतपुरम का उनका फ्लैट पिछले काफी दिनों से बंद पड़ा था।
पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा शव
पुलिस को जब शव मिला तो काफी बुरी हालत में था, जिसको देखकर पुलिस का अंदाजा है कि उनकी मौत को काफी अरसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने रेंजुशा मेनन का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत की वजह का पता लगाया जा सके। इसके अलावा पुलिस ने अब एक्ट्रेस की मौत की जांच शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
काफी दिनों से बंद था फ्लैट
सोमवार की सुबह ही एक्ट्रेस के परिवार के लोगों को पता चला है कि उनका फ्लैट काफी दिनों से बंद था। एक्ट्रेस के बारे में बताया जा रहा है कि वो अपने परिवार से अलग एक किराए के फ्लैट में पिछले कई महीनों से रह रही थीं। रेंजुशा मलयालम फिल्मों में बड़ा नाम है। उन्हें अक्सर फिल्मों में सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर फिल्मों में अलग अलग किरदार में भूमिका अदा करते हुए देखा गया है। इसके अलावा रेंजुशा को टीवी शोज में भी अलग अलग रोल में भूमिका अदा करते हुए देखा गया है। रेंजुशा ने कई टीवी सीरियल्स में भी कई चुनौती पूर्ण भूमिकाएं अदा की हैं। इसके अलावा उन्होंने मलयालम टीवी में कई टीवी शोज में भी एंकर की भूमिका निभाई।
सपोर्टिंग एक्टिंग में बनाई पहचान
रेंजुशा के बारे में बताया गया है कि स्त्री, निजालट्टम, मैगालुडे अम्मा और बालामणि जैसी मशहूर फिल्मों में उन्हें उनकी भूमिका के लिए पहचाना जाता है। खुलासा हुआ है कि रेंजुशा अभिनय के अलावा एक ट्रेंड भरतनाट्यम डांसर भी थी। उनकी माता का नाम उमा देवी और पिता सी जी रविंद्रनाथ है।
ADVERTISEMENT
पार्टनर ने ही देखी थी सबसे पहले लाश
इसी बीच एक्ट्रेस रेंजुशा मेनन के लाइफ पार्टनर मनोज श्रीलाकम ने इसे अपने लिए बड़ा नुकसान बताया। खुलासा यही है कि दक्षिण भारत की फिल्मों के लिए क्रिएटिव डायरेक्टर का काम करने वाले मनोज श्रीलाकम और रेंजुशा दोनों ही इस फ्लैट में साथ में रहा करते थे लेकिन बीते कुछ दिनों से एक फिल्म के शूट के सिलसिले में मनोज शीलाकम कहीं बाहर लोकेशन पर गए हुए थे। पुलिस को दिए अपने बयान में मनोज श्रीलाकम ने बताया कि उन्हें रेंजुशा की तबीयत खराब होने की इत्तेला मिली थी लेकिन जब वो फ्लैट में पहुँचे तब तक काफी देर हो चुकी थी। मनोज ने पुलिस के सामने दिए अपने बयान में इस बात पर अफसोस जताया कि वो वक़्त पर अगर पहुँच जाते तो शायद एक्ट्रेस की जान को बचा सकते थे। पुलिस ने अब मनोज का बयान दर्ज करने के बाद मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। और मनोज श्रीलाकम को हिदायत दी गई है कि वो फ्लैट के अलावा कहीं न जाएं। क्योंकि पुलिस उनसे फिर पूछताछ कर सकती है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT