THE KASHMIR FILES : फिल्म बनाने का ख़ामियाज़ा तो भुगतना पड़ेगा!
फिल्म बनाने का ख़ामियाज़ा तो भुगतना पड़ेगा, बॉलीवुड में भी इस फिल्म को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं आयी, Get the latest upadates of Kashmiri pandit news, crime news and video on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
फिल्म द कश्मीर फाइल्स इन दिनों सुर्खियों में है, सोशल मीडिया से लेकर अखबारों की हेडलाइन्स तक हर जगह द कश्मीर फाइल्स के चर्चे हैं। सोशल मीडिया और सियासत के अलावा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड में भी लोग इस फिल्म को लेकर दो धड़ों में बंट गए हैं। सियासी लोग इसे बीजेपी का एजेंडा बता रहे हैं, वहीं बॉलीवुड में भी इस फिल्म को लेकर अलग अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Kashmir Files: हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में दूसरे धड़े के एक नामी चेहरा माने जाने वाले लिरिक्स राइटर मनोज मुंतशिर ने एक बयान देकर इस विवाद को और भी गर्मा दिया है। बकौल मनोज मुंतशिर इस फिल्म पर चुप रहना गलत होगा इसलिए वो बोल रहे हैं। मनोज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि फिल्म बनाने का खामियाजा निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को भुगतना होगा और शायद वो भुगत भी रहे हैं। बदकिस्मती से इसकी भरपाई उन्हें किसी न किसी रूप में फिल्म इंडस्ट्री में भी करनी पड़ेगी।
इसमें कोई दो राय नहीं कि इस फिल्म ने इतिहास के उस पन्ने को छुआ है जिसमें खून के धब्बे लगे हुए हैं। बड़ी तादाद में एक वर्ग इसको लेकर काफी इमोशनल है। एक इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर ने कहा कि,
ADVERTISEMENT
84 के सिख दंगों में लोगों को कहानियां नजर नहीं आईं। 90 की बात है, कश्मीर में डेढ़ लाख कश्मीरी हिंदू जिन्हें कश्मीरी पंडित भी कहते हैं, विस्थापित कर दिए गए। दिल्ली की सरकारें सोती रहीं। एक फिल्म बनी भी कुछ साल पहले। जो लोग इस त्रासदी से गुजरे थे, इस फिल्म को देखकर वे लोग चीख पड़े, रो पड़े। बोले, ये क्या है? आपने तो सैनिटाइज कर दिया सब कुछ। ये तो आपने वही ढोल पीटना चालू कर दिया, हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई। भाईचारा।
बॉलीवुड में मनोज मुंतशिर उस धड़े का ही हिस्सा माने जाते हैं जिससे कंगना रनौत, अनुपम खेर जैसे कलाकार भी आते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस धड़े का झुकाव सरकार की तरफ है और वो इंडस्ट्री में नेपोटिज़्म के खिलाफ हैं। अब विवेक रंजन अग्निहोत्री की एंट्री भी उसी धड़े में हो गई है। जिसकी वजह से मनोज मुंतशिर ने बयान दिया कि उन्हें बॉलीवुड में इस कहानी को बनाने का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT