गर्लफ्रेंड की बर्बर हत्या के बाद सोसायटी में पसरा सन्नाटा, कैंपस को सेनेटाइज किया गया, खौफजदा हैं लोग

ADVERTISEMENT

गर्लफ्रेंड की बर्बर हत्या के बाद सोसायटी में पसरा सन्नाटा, कैंपस को सेनेटाइज किया गया, खौफजदा हैं ल...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Thane Girl Murder Case: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के एक फ्लैट में महिला के शव के टुकड़े मिलने की घटना के तीन दिन बाद भी आवासीय सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि वे अभी भी सहमे हुए हैं और इस तथ्य को स्वीकार नहीं कर पाए हैं कि ऐसी भयानक घटना उनके आसपास हुई है। मीरा भायंदर इलाके में बुधवार को एक इमारत के सातवें तल पर एक फ्लैट में 36-वर्षीय महिला का शव बरामद हुआ था, जिसके कई टुकड़े किए गए थे और इन टुकड़ों को प्रेशर कुकर में उबाला गया था। नया नगर थाने के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया था कि पीड़िता सरस्वती वैद्य, मनोज साने (56) नामक व्यक्ति के साथ ‘लिव-इन’ में रहती थी। ये दोनों पिछले तीन साल से इस फ्लैट में रह रहे थे। एक अदालत ने साने को 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

हत्या के बाद सोसाइटी में खौफ

इस अपराध का खुलासा होने के बाद से आसपास सन्नाटा पसरा हुआ है। सोसायटी के सचिव प्रताप असवाल ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब भी यहां के निवासी सहमे हुए हैं और इधर-उधर जाने से डर रहे हैं। परिसर में अब भी दुर्गंध आ रही है और हम पूरे परिसर को सेनेटाइज कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि इस प्रकरण से सबक लेते हुए सोसायटी प्रबंधन ने किरायेदारों का गहन सत्यापन करने का फैसला किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि बुधवार को स्थानीय निवासियों ने पुलिस को फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना दी थी। उन्होंने बताया कि एक टीम मौके पर पहुंची और वहां महिला का क्षत-विक्षत शव मिला, जिसे कई टुकड़ों में काटा गया था।

प्लास्टिक बैग और खून से सनी आरी मिली

उन्होंने बताया कि एक कमरे में उन्हें एक प्लास्टिक बैग और खून से सनी आरी मिली, लेकिन रसोईघर में घुसते ही पुलिसकर्मी दंग रह गये। पुलिस अधिकारी ने बताया कि रसोई में, पुलिस को प्रेशर कुकर में उबला हुआ मानव मांस और महिला के बाल फर्श पर पड़े मिले। उन्होंने बताया कि आधी जली हड्डियां और मांस बाल्टियों और टब में था। पड़ोसियों ने बृहस्पतिवार को पुलिस को बताया था कि साने पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों को कुछ खिला रहा था।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜