दोस्त को बीयर पार्टी में बुलाया, मर्डर किया, पैर की नस काटी और दफना दी लाश, भिवंडी का चौंकाने वाला हत्याकांड

ADVERTISEMENT

दोस्त को बीयर पार्टी में बुलाया, मर्डर किया, पैर की नस काटी और दफना दी लाश, भिवंडी का चौंकाने वाला ...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

मुंबई से विक्रांत चौंहान की रिपोर्ट

Maharashtra Crime News: तारीख 25 नवंबर थी। भिवंडी के नारपोली पुलिस थाने में 16 साल के योगेश शर्मा की गुमशुदगी दर्ज की गई। पुलिस की कई टीमें योगेश की तलाश में जुटी थीं। जांच शुरु की गई तो योगेश के परिजनों ने पुलिस को बताया कि योगेश 25 तारीख को अपने दोस्तों के साथ पार्टी में गया था। परिजनों ने ये भी बताया कि कुछ युवकों से योगेश की किसी बात को लेकर विवाद भी था। योगेश के परिजनों ने अपहरण की आशंका जताई थी। शुरुआती जांच में पुलिस के सामने दो दोस्तों के नाम आए। एक आयुष झा और दूसरे का नाम मनोज टोपे बताया गया। पुलिस ने भिवंडी से दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया।

16 साल के योगेश शर्मा की गुमशुदगी

पुलिस ने दोनों से सख्ती से पूछताछ की तो बेहद चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि योगेश की हत्या हो चुकी है। इन दोनों युवकों ने अपने ती दोस्तों के साथ मिलकर योगेश को मौत के घाट उतार दिया और लाश सुनसान इलाके में दफना दी। दरअसल 25 नवंबर को पांचों आरोपियों ने पहले योगेश को उसके घर से पार्टी के बहाने बुलाया। ठाणे के रेटिबंदर इलाके में बीयर पार्टी के लिए ले गए। योगेश इन पांचों आरोपियों के मंसूबों से नाकाम था। प्लान के मुताबिक आयुष झा और टोपे ने योगेश को बीयर पिलाई। जिसके बाद आयुष, टोपे, उनके तीन साथी खरात, तातिपामुल और माने योगेश को एक सुनसान जगह पर ले गए। 

ADVERTISEMENT

चाकू मारे, दफना दी लाश

यहां तीनों ने योगेश को जकड़ लिया और फिर उस पर चाकू से कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। झा और टोपे ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि अंधेरे की आड़ में उन्होंने पास में एक गड्ढा खोदा और वहां से भागने से पहले अपराध के सभी सबूत मिटाने के लिए मृतक योगेश को वहीं दफना दिया। कातिलों ने मृतक योगेश के सिर को पत्थर से कई बार कुचला। योगेश के पैरों की नसें काट दीं ताकि जान बचने की कोई गुंजाइश ना रह जाए। गड्ढे में लाश डालने के बाद आरोपियों ने योगेश की लाश पर नमक डाल दिया था।

योगेश की लाश पर नमक डाला

लाश पर नमक इसलिए डाला ताकि लाश जल्दी खराब हो जाए। अभी तक की जांच के मुताबिक दो आरोपियों आयुष व टोपे का योगेश शर्मा के साथ झगड़ा हुआ था। यही वजह थी कि दोनों ने योगेश को खत्म करने की साजिश रची थी। मृतक योगेश शर्मा की हत्या में पुलिस को एक नई जानकारी ये भी मिली की मृतक योगेश शर्मा उज्जैन के एक गैंगवार में मारे गए गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का सोशल मीडिया का फालोवर था। योगेश दुर्लभ की तरह ही अपने माथे पर योगेश टीका भी लगाता था साथ ही कंधे पर गमछा या कपड़ा भी रखता था।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜