शिरडी में ट्रिपल मर्डर, पति ने पत्नी, साले और नानी की हत्या की, तीन रिश्तेदारों को जख्मी किया

ADVERTISEMENT

शिरडी में ट्रिपल मर्डर, पति ने पत्नी, साले और नानी की हत्या की, तीन रिश्तेदारों को जख्मी किया
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

शिरडी से नितिन मिराणे की रिपोर्ट  

Maharashtra Shirdi Triple Murder: महाराष्ट्र के शिरडी से सटे सावली विहीर गांव के भीमनगर इलाके में खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां चांगदेव गायकवाड़ के दामाद सुरेश निकम ने बुधवार रात 11 बजे के करीब तीन हत्याएं कर दी। जानकारी के मुताबिक कातिल बाइक पर आया साथ मे उसका चचेरा भाई रोशन निकम भी था।  

 

ADVERTISEMENT

पत्नी समेत तीन की हत्या

 

पत्नी समेत तीन की हत्या

सुरेश ने बंगले का दरवाजा खटखटाया और जैसे ही दरवाजा खुला सुरेश ने चाकू से अपनी पत्नी वर्षा निकम उसकी बूढ़ी नानी और साले रोहित गायकवाड़ पर हमला कर हत्या कर दिया। दामाद सुरेश निकमने परिवार के अन्य सदस्य सास संगीता गायकवाड़ ससुर चांगदेव गायकवाड़ योगिता जाधव को भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। 

ट्रिपल मर्डर का कारण सालों से चल रहा घरेलू झगड़ा 

हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों बाइक पर फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलने के बाद दोनों आरोपियों को नासिक जाते समय घर दबोचा गया। अहमदनगर पुलिस अधीक्षक राकेश ओलाने ट्रिपल मर्डर का कारण सालों से चल रहा घरेलू झगड़ा बताया है। आरोपी का विवाह नौ दस साल पहले हुआ था।विवाह के बाद पारिवारिक कलह चल रही थी। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜