Instagram पर जिसे समझा बॉयफ्रेंड वो निकली सहेली, फेक अकाउंट का जानलेवा सदमा, झकझोर देगी खुदकुशी की ये कहानी!

ADVERTISEMENT

Instagram पर जिसे समझा बॉयफ्रेंड वो निकली सहेली, फेक अकाउंट का जानलेवा सदमा, झकझोर देगी खुदकुशी की ये कहानी!
social share
google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

फेक अकाउंट से बातें करना पड़ा भारी

point

फेक अकाउंट वाले बॉयफ्रेंड की मौत का गम

point

सहेली के एक मजाक से गई मासूम की जान

Maharashtra: आज के दौर में सोशल मीडिया और वर्चुअल दुनिया लोगों के दिलो दिमाग पर हावी है. इसी सोशल मीडिया के जाल में फंसकर महाराष्ट्र में एक लड़की ने खौफनाक कदम उठा लिया. मौत को गले लगा लिया. लड़की की मौत की सच्चाई सामने आई तो परिवार वालों के होश उड़ गए. इसके पीछे की वजह ने सबको हैरान कर दिया. दरअसल आजकल फोन पर ही बातचीत करके मामला इतना आगे बढ़ जाता है कि उसे फिर कंट्रोल कर पाना मुश्किल हो जाता है.

Instagram पर बॉयफ्रेंड निकली सहेली

ऐसा ही मामला सातारा से सामने आया है जहां पर लड़की इंस्टाग्राम पर जिस लड़के से बातें कर रही थी. लड़की बिना मिले ही लड़के के प्यार में पड़ गई और शादी की बातें करने लगी. वो उसके साथ प्यार भरी बाते करने लगी लेकिन जब राज सामने आया तो इसका अंजाम बहुत बुरा हुआ. एक दिन लड़की को पता चला कि वो जिस लड़के से बातचीत कर रही है लो लड़का नहीं बल्कि लड़की है और उसकी सहेली है. सहेली ने मजाक मजाक में लड़के के नाम से प्रोफाइल बनाया और अपनी सहेली से नकली प्यार का ड्रामा करने लगी.

धोखेबाजी का खुलासा होते ही किया सुसाइड

24 साल की ऋतुजा और गायत्री दोनों ही बहुत अच्छी दोस्त थीं. फिर एक दिन मजाक-मजाक में गायत्री ने एक लड़के के नाम से फेक अकाउंट बना लिया और उसी Instagram अकाउंट से ऋतुजा को मैसेज किया. दोनों की बातें होती गई और धीरे-धीरे ऋतुजा को इस फेक अकाउंट वाले लड़के से प्यार होने लगा. अब ऋतुजा को तो ये नहीं पता था कि ये कोई लड़का नहीं जिसे वो प्यार करती है बल्कि उसकी सहेली ही है. अब जब बात जज्बातों की आती है तो मामला हाथ से बाहर निकल ही जाता है. ऋतुजा अब इस लड़के को अपना बॉयफ्रेंड समझने लगी, बिना मिले, बिना देखे ये लड़की लड़के के प्यार में घिर चुकी थी.

ADVERTISEMENT

दोस्ती के मजाक की वजह से गई एक जान

धीरे-धीरे अब बात काफी ज्यादा आगे बढ़ने लगी तो ऋतुजा लड़के से शादी के लिए कहने लगी. अब गायत्री को ये अहसास होने लगा था कि बात ज्यादा आगे जा चुकी है. इस वजह से गायत्री ने एक रास्ता निकाला जिससे वो इस प्रोबलम को साल्व करने जा रही थी. गायत्री ने अब एक और फेक अकाउंट बनाया और अब उसने लड़के के पिता के नाम का अकाउंट बनाया. इसके जरिए उसने ऋतुजा को मैसेज किया और बताया कि उसका बेटा गंभीर रूप से बीमार था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है. इतना सुनकर ऋतुजा के पैरों तले जमीन खिसक गई. अब उसके सिर पर एक ही भूत सवार था.

पुलिस ने लड़की को हिरासत में लिया

वो अब मरना चाहती थी क्योंकि जिससे वो प्यार करती थी वो अब इस दुनिया में नहीं रहा. उसने मैसेज किया कि वो अपनी जिंदगी को खत्म करने जा रही है. इस मैसेज के बाद ऋतुजा ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी.  इस पूरे मामले में पुलिस को बताया गया तो पूछताछ की गई लेकिन किसी को कुछ भी पता नहीं था. जब पुलिस ने ऋतुजा का फोन चेक किया तो पता चला कि वो किसी लड़के से बात करती थी और तमाम बाते सामने आई. साइबर टीम ने बताया कि ये आईडी फेक है और इसके पीछे जो लड़की है यानि कि गायत्री उसके बारे में पता चला. पुलिस ने लड़की को अरेस्ट कर लिया और आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है. 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜