Suspect Boat : रायगढ़ में मिली बोट विदेशी महिला की, शुरुआती जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा

ADVERTISEMENT

Suspect Boat : रायगढ़ में मिली बोट विदेशी महिला की, शुरुआती जांच में हुआ ये बड़ा खुलासा
social share
google news

Raigad Suspect Boat New update : महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक और संदिग्ध बोट मिली है. अब इन संदिग्ध बोट और हथियारों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Deputy CM Devendra Fadnavis) ने मीडिया को बताया कि प्राथमिक जांच में टेरर एंगल में नहीं मिला है. लेकिन एनआईए से लेकर कई एजेंसियां जांच कर रही है.

डिप्टी सीएम ने बताया कि ये बोट ऑस्ट्रेलियाई महिला के होने के जानकारी मिली है. जो मस्कट से यूरोप जा रही थी. पर समुद्री लहरों में फंस गई थी. हाई टाइड के कारण बोट नहीं जा सकी. ये बोट ओमान सागर से रास्ता भटकते हुए बहकर भारतीय तट पर पहुंच गई. पर इसमें हथियार और संदिग्ध विस्फोटक होने को देखते हुए अभी सभी एंगल से जांच जारी है.

बता दें कि इससे पहले, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के समुद्र तट किनारे एक संदिग्ध बोट (Boat) मिलने से हड़कंप मच गया. ये संदिग्ध नाव हरिहरेश्वर तट (Harihareshwar Shore) के पास समुंद्र में मिली है. असल में इस नाव में 3 एके-47 (AK-47), राइफलें और कई कारतूसें मिलीं हैं. इसके अलावा दावा किया जा रहा है कि नाव में विस्फोटक भी मिला है.

ADVERTISEMENT

इसे देखते हुए पूरे इलाके में अलर्ट जारी कर दिय गया है. क्योंकि ये माना जा रहा है कि इस संदिग्ध विस्फोटक और हथियारों को लाने वालों का मकसद कुछ खतरनाक ही होगा. ये भी हो सकता है कि ये छोटी खेप पकड़ी गई हो. इसके अलावा भी बड़ी खेप कहीं हो. फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜