ठाणे के सेंचुरी रेयॉन कारखाने में टैंकर विस्फोट में दो की मौत, चार घायल
Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार सुबह सेंचुरी रेयॉन कारखाना परिसर में एक टैंकर में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
Maharashtra News: महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शनिवार सुबह सेंचुरी रेयॉन कारखाना परिसर में एक टैंकर में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना में दो और व्यक्ति लापता हैं। उसने बताया कि यह घटना शहादा स्थित कंपनी की विनिर्माण इकाई में हुई।
सेंचुरी रेयॉन कारखाना परिसर में एक टैंकर में विस्फोट
कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ''किसी अन्य कंपनी का टैंकर 23 सितंबर की सुबह करीब सवा ग्यारह बजे कारखाना परिसर में आया था और टैंकर को भरने से पहले के निरीक्षण के दौरान यह फट गया।' बयान में कहा गया है, 'घटना में मारे गए दो लोगों की पहचान कर ली गई है और चार लोगों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। सभी घायलों की हालत स्थिर है। दो अन्य लोगों की तलाश की जा रही है, जिनका पता नहीं चल पाया है।'
टैंकर को भरने से पहले के निरीक्षण के दौरान यह फट गया
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा कि अग्निशमन विभाग और कंपनी के दमकल सेवा कर्मियों ने विस्फोट के बाद आग पर काबू पा लिया। सहायक पुलिस आयुक्त (उल्हासनगर मंडल) अमोल कोली ने पुष्टि की कि विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने कहा कि औद्योगिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी घटना की जांच करेंगे।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT