गोवा से मुंबई जा रही बस कोल्हापुर के पास पलटी, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, नौ घायल
Maharashtra News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के पास बृहस्पतिवार को तड़के एक निजी बस के पलट जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
Maharashtra News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के पास बृहस्पतिवार को तड़के एक निजी बस के पलट जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना पुणे से लगभग 240 किलोमीटर दूर हुई।
पुणे से 240 किलोमीटर दूर हादसा
जानकारी के मुताबिक कोल्हापुर शहर के बाहरी इलाके में पुईखाड़ी गांव के पास देर रात करीब दो बजे उस वक्त ये हादसा हुआ जब स्लीपर कोच बस लगभग 25 यात्रियों को लेकर गोवा से मुंबई जा रही थी। करवीर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें मिली जानकारी के अनुसार, बस के चालक के कोल्हापुर-राधानगरी मार्ग पर पुईखाड़ी के पास मुड़ने की कोशिश की, उसी दौरान बस पलट गई।’’
ADVERTISEMENT
गोवा से मुंबई जा रही थी 25 यात्रियों से भरी बस
सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी क्रेन लेकर मौके पर पहुंच गये। अधिकारी ने कहा, ‘‘एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों का फिलहाल कोल्हापुर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।’’
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT