महाराष्ट्र : समृद्धि एक्सप्रेसवे पर मिनी बस और कंटेनर में जबर्दस्त टक्कर , 12 की मौत, 23 घायल

ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र : समृद्धि एक्सप्रेसवे पर मिनी बस और कंटेनर में जबर्दस्त टक्कर , 12 की मौत, 23 घायल
crime news
social share
google news

Maharashtra Samruddhi Expressway Accident : महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर जिले में समृद्धि एक्सप्रेसवे (Samruddhi Expressway) पर रविवार तड़के एक बड़ा हादसा हुआ. असल में मिनी बस और कंटेनर की टक्कर में 12 लोगों की मौत की खबर है. PTI की रिपोर्ट के अनुसार, तेज गति से आ रही एक मिनी बस ने एक कंटेनर को टक्कर मार दी, जिससे कम से कम 12 लोगों की मौत हो गयी तथा 23 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि निजी बस में 35 यात्री सवार थे।

उन्होंने बताया कि यह हादसा जिले में एक्सप्रेसवे के वैजापुर इलाके में देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुआ, यह स्थान मुंबई से करीब 350 किलोमीटर दूर है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिसके परिणामस्वरूप बस ने पीछे से कंटेनर को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गयी। मृतकों में पांच पुरुष, छह महिलाएं और एक नाबालिग लड़की शामिल है। अधिकारी ने बताया कि 23 अन्य यात्री घायल हो गए हैं और उन्हें एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜