महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ में मोमबत्ती फैक्ट्री में लगी भयंकर आग, सात लोगों की झुलसकर मौत
Maharashtra: मरने वाले सभी मजदूर केक पर जलने वाली फायर (स्पार्कल) मोमबत्तियाँ बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे।
ADVERTISEMENT
जांच में जुटी पुलिस
Maharashtra News: पिंपरी-चिंचवड़ के तलवड़े में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है। यह घटना करीब तीन बजे की बताई जा रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने का काम चल रहा है। मरने वाले सभी मजदूर केक पर जलने वाली फायर (स्पार्कल) मोमबत्तियाँ बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे।
आग लगने से सात लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक, दोपहर करीब 3 बजे तलावड़े में भीषण आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। चिखली और देहुर रोड पुलिस फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गई है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और आग से मोमबत्ती फैक्ट्री जलकर खाक हो गई है। इसमें कुछ लोग फंसे हुए हैं और बचाव कार्य जारी है। मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है।
ADVERTISEMENT