आईएसआईएस मॉड्यूल, एनआईए ने छह आरोपियों के खिलाफ 400 पेज की चार्जशीट दाखिल की

ADVERTISEMENT

आईएसआईएस मॉड्यूल, एनआईए ने छह आरोपियों के खिलाफ 400 पेज की चार्जशीट दाखिल की
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Maharashtra News: एनआईए ने प्रतिबंधित संगठन आईएसआईएस के इशारे पर भारत में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने से संबंधित एक मामले में बृहस्पतिवार को छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। एजेंसी ने आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में महाराष्ट्र में छापों के दौरान छह आरोपियों को जुलाई में पकड़ा था।

400 पेज की चार्जशीट दाखिल की

आरोपपत्र विशेष एनआईए न्यायाधीश ए के लाहोटी की अदालत में दायर किया गया, जिसमें 16 संरक्षित गवाह हैं। एनआईए के अनुसार, आरोपियों के कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट के साथ संबंध थे और वे युवाओं को आतंकवादी संगठन के भारत विरोधी एजेंडे का प्रचार करने के लिए आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे।

ADVERTISEMENT

इस्लामिक स्टेट के साथ संबंध

एजेंसी ने कहा कि उसने इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और आतंकवादी संगठन से जुड़े दस्तावेजों सहित अहम सामग्री जब्त की है, और आरोपियों के घरों की तलाशी के दौरान सोशल मीडिया पोस्ट भी मिले थे। केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि जब्त सामग्री से स्पष्ट खुलासा होता है कि आरोपियों के आईएसआईएस के साथ मजबूत संबंध थे।

ADVERTISEMENT

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜