Pune Case: समोसे में निकला कंडोम, तो कंपनी में मच गया बवाल

ADVERTISEMENT

Pune Case: समोसे में निकला कंडोम, तो कंपनी में मच गया बवाल
सांकेतिक तस्वीर
social share
google news

Pune Condoms Found in Samosas: समोसे में क्या होता है? जवाब है आलू। लेकिन अगर कोई कहे कि समोसे में कंडोम निकलता है, तो उसे आप क्या कहेंगे? जाहिर है ये सवाल सुनकर आप बुरी तरह चौंक सकते हैं। और ये चौंकाने वाला किस्सा सामने आया है महाराष्ट्र के पुणे से। 

पांच लोगों को खिलाफ दर्ज मामला

पुणे के पिंपरी चिंचवाड़ में एक ऑटो कंपनी के यहां सप्लाई हुए समोसो में कंडोम, गुटखा और पत्थर मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इस हैरान करने वाली बात के उजागर होने के बाद पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। लेकिन इस सिलसिले में एक और सनसनीखेज खुलासा ये हुआ है कि इस पूरे मामले में सब कान्ट्रैक्टिंग फर्म के दो कर्मचारियों की मिलीभगत भी शामिल पाई गई। ये वही दो लोग हैं जिन्हें समोसे की सप्लाई का जिम्मा सौंपा गया था। 

आउट सोर्स है खाने पीने के सामान की सप्लाई

असल में पिंपरी चिंचवाड़ में एक नामी ऑटोमोबाइल कंपनी है, उस कंपनी की कैंटीन में खाने पीने के सामान की सप्लाई का काम कैटलिस्ट सर्विस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के जिम्मे था। कैटलिस्ट सर्विस भी कुछ सामान के लिए खासतौर पर खाने पीने की चीजों के लिए उसने आउट सोर्स कर रखा था। इस सिलसिले में ऑटो फर्म के लिए समोसा सप्लाई का ठेका मनोहर एंटरप्राइजेज नाम की कंपनी को दिया गया था। बताया जा रहा है कि शनिवार को ऑटो फर्म के कुछ कर्मचारियों के समोसे में कंडोम, गुटखा और पत्थर निकले। और इस शिकायत के सामने आने के बाद पूरी कंपनी में हड़कंप मच गया। हर कोई इस बात से हैरान है कि आखिर ये सब क्या है?  और इससे भी बड़ा सवाल ये कि आखिर ये सब क्या साजिशन किया गया या फिर ये महज लापरवाही का मामला है?

ADVERTISEMENT

दो कर्मचारियों ने भरे थे कंडोम और गुटखा

चिखली पुलिस स्टेशन के अफसरों ने बताया है कि जब समोसे में बेमतलब की चीजों के मिलने की शिकायत मिली तो मनोहर एंटरप्राइजेज के कर्मचारियों से पूछताछ में पता चला कि फिरोज शेख और विक्की शेख नाम को दो कर्मचारियों ने कथित तौर पर समोसे में  गुटखा और पत्थर के साथ कंडोम भी भरे थे। 

पूछताछ में हुआ सनसनीखेज खुलासा

इस सनसनीखेज किस्से के उजागर होने के बाद पुलिस ने IPC की धारा 328 के साथ साथ आपराधिक साजिश रचने के लिए धारा 120 B के तहत मामला दर्ज कर लिया है। ये भी साफ हो गया है कि आरोपी फिरोज और विक्की एसआरए एंटरप्राइजेज के कर्मचारी हैं। पूछताछ में ये बात भी सामने आई है कि एसआरए एंटरप्राइजेज के तीनों पार्टनर ने उन्हें मनोहर एंटरप्राइजेज की ओर से सप्लाई किए जाने वाले समोसे में ये सब कुछ मिलाने को कहा था। 

ADVERTISEMENT

कंपनी का नाम खराब करने की साजिश

असल में में पहले ऑटो कंपनी की कैंटीन में फूड सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट एसआरए एंटरप्राइजेज के पास ही था। कुछ अरसा पहले उनका कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया गया था क्योंकि एक बार नाश्ते में बैंडेज निकली थी और उससे बड़ा बवाल मचा था पुलिस का खुलासा यही है कि एसआरए एंटरप्राइजेज के पार्टनर की पहचान रहीम शेख, अजहर शेख और मजहर शेख के तौर पर हुई। और इन दिनों पर यही इल्जाम है कि ये लोग मनोहर एंटरप्राइजेज का नाम खराब करना चाहते थे। पुलिस ने समोसे में कंडोम भरकर सप्लाइ के इल्जाम में फिलहाल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜