दवा कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर में आग से 11 मजदूरों की मौत का मामला, केमिकल हटाने और प्रोडक्शन रोकने के निर्देश

ADVERTISEMENT

दवा कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर में आग से 11 मजदूरों की मौत का मामला, केमिकल हटाने और प्रोडक्शन रोकने ...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Maharashtra News: दवा कंपनी ब्लू जेट हेल्थकेयर को इस महीने की शुरुआत में महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में उसकी फैक्टरी में आग लगने से 11 मजदूरों की मौत के बाद उत्पादन बंद करने और परिसर से ज्वलनशील रासायनिक सामान हटाने का आदेश दिया गया है। स्थानीय प्रशासन ने बुधवार को यह जानकारी दी।

फैक्टरी में आग लगने से 11 मजदूरों की मौत

यह कार्रवाई महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) की रायगढ़ इकाई की सिफारिश पर जिला प्रशासन ने की है। महाड एमआईडीसी क्षेत्र में तीन नवंबर को कंपनी के संयंत्र में आग लगने से 11 श्रमिकों की मौत हो गई थी तथा सात अन्य घायल हो गए थे।

ADVERTISEMENT

नाले में बड़े पैमाने पर मछलियों की मौत 

उपायुक्त (महाड) जे. एस. हजारे द्वारा जारी एक नोटिस के अनुसार, कंपनी को 72 घंटे के भीतर उत्पादन बंद करने और उसके परिसर से ज्वलनशील रासायनिक सामान हटाने का आदेश दिया गया है। एक अलग कार्रवाई में, उपायुक्त ने दो कंपनियों सानिका केमिकल और वी.एन. क्रिएटिव को जल प्रदूषण फैलाने पर उत्पादन बंद करने के लिए कहा है। जल प्रदूषण से नाले में बड़े पैमाने पर मछलियों की मौत हो रही है।

ADVERTISEMENT

ज्वलनशील रासायनिक सामान हटाने का आदेश

ADVERTISEMENT

महाड एमआईडीसी के टेमघर में नाले में नौ नवंबर को हजारों मछलियां मरी हुई पाई गईं थीं। उपायुक्त हजारे द्वारा जारी एक नोटिस में कहा गया है कि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा मौके के निरीक्षण से पता चला कि मछलियों की मौत के लिए दो औद्योगिक इकाइयां, सानिका केमिकल और वी.एन. क्रिएटिव जिम्मेदार थीं।

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜