महाराष्ट्र में कर्जत के पास पुल से कार चलती मालगाड़ी पर गिरी, तीन लोगों की मौत

ADVERTISEMENT

महाराष्ट्र में कर्जत के पास पुल से कार चलती मालगाड़ी पर गिरी, तीन लोगों की मौत
जांच जारी
social share
google news

Maharashtra News: महाराष्ट्र में कर्जत और पनवेल रेलवे स्टेशनों के बीच एक अजीब दर्दनाक हादसा सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह एक कार पुल से चलती मालगाड़ी पर गिर गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। 

पुल के नीचे मालगाड़ी पर गिरी कार

ये हादसा इतना भयंतकर था कि कार चकनाचूर हो गई। हादसे में दो अन्य घायल हो गए हैं। पुलिस अफसरों ने यह जानकारी दी। पनवेल पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना सुबह साढे तीन से चार बजे के बीच उस वक्त हुई जब कार मुंबई-पनवेल रोड पर नेरल की ओर जा रही थी।

तीन लोगों की मौत दो घायल

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरने वालों की पहचान धर्मानंद गायकवाड़ (41) और उनके चचेरे भाई मंगेश जाधव (46) और नितिन जाधव (48) के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा कि स्थानीय पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। कार पुल से नीचे कैसे गिरी क्या वजह थी इसकी जांच हो रही है। 

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜