LOUD SPEAKER DISPUTE : लाउड अजान vs जय हनुमान !

ADVERTISEMENT

LOUD SPEAKER DISPUTE : लाउड अजान vs जय हनुमान !
social share
google news

loud speaker dispute : मस्जिदों की मीनारों पर लगे लाउडस्पीकर से गूंजती अजान को लेकर अब विवाद पैदा हो गया है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने चेतावनी दी है कि 3 मई तक अगर लाउडस्पीकर से अजान बंद नहीं हुई तो मस्जिदों के सामने लाउ़डस्पीकर से हनुमान चालीस का पाठ शुरू कर दिया जाएगा।

राज की धमकी

एमएनएस सुप्रीमो राज ठाकरे ने उद्धव सरकार चेतावनी दी लेकिन उससे पहले ही निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने अमरवाती में सैकड़ों महिलाओं के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी पढ़ना शुरू भी कर दिया।

ADVERTISEMENT

अब कई राज्यों तक पहुंचा विवाद

मस्जिदों से लाउडस्पीकर से निकलने वाली अजान की आवाज पर आपत्ति का सिलसिला अब देश के कई राज्यों में पांव पसारते जा रहा है। पहले अमरावती में सांसद नवनीत राणा ने हनुमान चालीसा का पाठ किया। उसके बाद वाराणसी में भी हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। यूपी के अलीगढ़ में 21 चौराहों पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाने को लेकर ABVP के कार्यकर्ताओं ने ADM सिटी को ज्ञापन दिया और इसके बाद असम में भी हिंदू संगठनों के नेताओं ने मस्जिदों से लाउडस्पीकर को हटाने की मांग कर दी।

ADVERTISEMENT

अब देखना होगा कि 3 मई को क्या होगा। क्या वाकई राज ठाकरे वहीं करेंगे जो कह रहे हैं या फिर सरकार सख्त कदम उठाएगी।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜