मूक बधिर दोस्तों को दुबई से आया कॉल तो किया कत्ल, लाल सूटकेस में रखी दोस्त की लाश, तीन दोस्त एक गर्लफ्रेंड का राज़
Mumbai: मुंबई में दो मूक बधिर दोस्तों ने मिलकर अपने तीसरे दोस्त की जान ले ली, उसे सूटकेस मेें बंद करके एक शहर से दूसरे शहर ले जाने की पूरी तैयारी भी करली लेकिन पुलिस ने सूटकेस से टपक रहे खून से पकड़ लिया.
ADVERTISEMENT
न्यूज़ हाइलाइट्स
मूक बधिरों ने किया दोस्त का कत्ल
दुबई से सुपारी देकर कराया गया कत्ल?
पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लाल सूटकेस से पकड़ा
मुंबई से दीपेश त्रिपाठी की रिपोर्ट
Mumbai: बदलते वक्त के साथ जुर्म की सूरत और सीरत दोनों बदलती जा रही है. अब ऐसे मुजरिमों के जमाने लद गये जिनका पेशा ही जुर्म था. यानी जो पेशेवर मुजरिम हुआ करते थे. अब जमाना है नई उम्र के ऐसे मुजरिमों का जो पढ़े-लिखे हैं अच्छे घरों से हैं. पर इसके बावजूद सिर्फ अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिये जुर्म की दुनिया में कूद पड़े हैं, कत्ल कर रहे हैं. ताजा चौकाने वाला मामला मुंबई में सामने आया है जहां पर दो मूक बधिर ने अपने ही एक मूक बधिर दोस्त की हत्या कर दी है. ये दोनों आरोपी दादर ट्रेन पकड़ कर भागने के चक्कर मे थे. लेकिन RPF के कॉन्स्टेबल को इन दोनों पर शक हुआ जिसके बाद इन लोगों की तलाशी ली गई. उनके बैग की जांच की गई और जब लाल रंग का सूटकेस खुला तो सबके होश उड़ गए.
लाल सूटकेस में रखी थी लाश
इस पूरे वारदात एक वीडियो सामने आया है जिसमें आरोपी शख्स सूटकेस को खींचते हुए नजर आ रहा है. ये लाल सूटकेस कोई आम सूटकेस नहीं है, बल्कि इसी सूटकेस में आरोपी ने अपने दोस्त की लाश को रखे हुआ था. सूटकेस में जिस शख्स की लाश है उसका नाम अरशद अली शेख है. ये तीनों ही दोस्त मूक बधिर हैं, इसमें दो लोगों ने मिलकर तीसरे दोस्त की हत्या कर दी. सूटकेस के अंदर नग्न अवस्था मे एक लाश थी. हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए दोस्त की बॉडी को एक सूटकेस में भर दिया और वहां से फरार होने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंच गए.
ADVERTISEMENT
मूक बधिरों ने किया दोस्त का कत्ल
मुंबई के रहने वाले सुरजीत सिंग और जय चावड़ा ने अपने दोस्त अरशद अली शेख की हत्या की. उसके सिर पर हतौड़े से मार कर हत्या कर दी. ये तीनों ही लोग मूक और बधिर थे और पुराने दोस्त थे. इस मर्डर की प्लानिंग में सिर्फ दो दोस्त नहीं बल्कि एक और शख्स शामिल था. दोनों दोस्तों ने 5 अगस्त यानी रविवार को अरशदअली शेख को जय चावड़ा के घर पर बुलाया. तीनों ने मिलकर शराब पी और अचानक तीनों में गर्लफ्रेंड की किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसके बाद जय चावढ़ा और सुरजीत सिंह ने अरशद अली की हत्या कर दी.
दुबई से सुपारी देकर कराया गया कत्ल
अरशद के घर वालों ने इस मामले में बड़ा खुलासा किया है. उसका कहना है कि दुबई में बैठे किसी शख्स ने अरशद अली की सुपारी दी थी. जिसके कहने पर उसकी हत्या की गई थी. हालांकि कत्ल की असली वजह क्या है पुलिस अलग अलग एंगल पर इसकी जांच पुलिस कर रही है. लेकिन पुलिस का कहना है कि जो आरोपी है वो अपने बयान बार-बार बदल रहे हैं, जिसकी वजह से कत्ल की असली वजह जानने में पुलिस को दिक्कत हो रही है. पुलिस अफसरों का कहना है कि जल्द की कत्ल की कहानी पूरी तरह साफ हो जाएगी।
ADVERTISEMENT
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT