Mumbai ED News : ईडी ने महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब से 10 घंटे पूछताछ की

ADVERTISEMENT

Mumbai ED News : ईडी ने महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब से 10 घंटे पूछताछ की
social share
google news

Mumbai news : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब (Anil Parab) से धन शोधन (Money Laundering case) मामले में करीब 10 घंटे पूछताछ की। जांच एजेंसी ने उन्हें बुधवार को भी तलब किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह मामला रत्नागिरि जिले के दापोली क्षेत्र में एक रिजॉर्ट के निर्माण में तटीय विनियमन क्षेत्र (सीआरजेड) के प्रावधानों के कथित उल्लंघन से जुड़ा है। ईडी ने समन जारी करके परब को एजेंसी के मुंबई स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था।

सूत्रों ने बताया कि परब पूर्वाह्न 11 बजकर 20 मिनट पर दक्षिण मुंबई के बल्लार्ड एस्टेट स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे।

ADVERTISEMENT

इससे पहले परब को 15 जून को भी तलब किया गया था, लेकिन आधिकारिक काम का हवाला देते हुए वह उस दिन पेश नहीं हुए थे।

अधिकारियों ने पहले बताया था कि संघीय एजेंसी धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत परब से पूछताछ करके उनके बयान दर्ज करना चाहती है।

ADVERTISEMENT

ईडी ने परब और अन्य के खिलाफ पीएमएलए के तहत एक नया मामला दर्ज करने के बाद मई में मंत्री के परिसरों तथा उनसे कथित तौर पर जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी।

ADVERTISEMENT

57 वर्षीय परब शिवसेना के तीन बार के विधान परिषद सदस्य हैं। वह राज्य के परिवहन और संसदीय कार्य मंत्री भी हैं।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜