मस्जिद में होने वाले खर्च का हिसाब मांगने पर 18 बार तलवार से किया हमला, मस्जिद कमेटी का सदस्य घायल
Maharashtra: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक शख्स ने एक बुजुर्ग शख्स पर तलवार से करीब 18 बार हमला किया.
ADVERTISEMENT
दीपक सूर्यवंशी की रिपोर्ट
Maharashtra: महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक शख्स ने एक बुजुर्ग शख्स पर तलवार से करीब 18 बार हमला किया. यह घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में घायल बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत 4 से 5 संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
जानकारी के मुताबिक, कोल्हापुर के सदर बाजार चौक पर एक मस्जिद है. इस मस्जिद में स्थानीय मुस्लिम समुदाय के कई अधिकारी रहते हैं. इस समिति में कार्यरत महमूद पठान ने मस्जिद में होने वाले वित्तीय लेनदेन में लापरवाही की भावना के कारण अज़हर फ़क़ीर से हिसाब मांगा. इसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया.
ADVERTISEMENT
करीब 18 बार तलवार से हमला किया
13 जनवरी, शनिवार की दोपहर को अज़हर फ़कीर अपने दोस्तों के साथ मस्जिद के सामने सड़क पर रिक्शे में बैठकर महमूद पठान का इंतज़ार कर रहा था. क्योंकि महमूद पठान नमाज के लिए मस्जिद में गए थे, बाहर आते ही एक बाइक सवार ने तलवार से पठान पर करीब 18 बार हमला कर दिया. इसी बीच मस्जिद और गली से कुछ लोग भागकर मौके पर पहुंच गए.
मुख्य आरोपी समेत 5 संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
उन्होंने गंभीर रूप से घायल पठान को अस्पताल में भर्ती कराया. आरोप है कि अज़हर फ़क़ीर और उसके साथियों ने मस्जिद के प्रमुख महमूद पठान पर हमला किया है. शनिवार शाम एक निजी अस्पताल में उनकी सर्जरी हुई। मामले में साहूपुरी पुलिस ने मुख्य आरोपी अज़हर फकीर समेत 4 से 5 संदिग्धों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
ADVERTISEMENT
मामले में पुलिस ने यह बात कही
पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार सिंदकर ने बताया कि उपनिरीक्षक हर्षल बागल सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने हमलावर के मुख्य आरोपी अज़हर फकीर को गिरफ्तार कर लिया. जिला अदालत ने उसे 18 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. शाहपुरी पुलिस इस हमले के सिलसिले में कुछ और संदिग्धों की तलाश कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT