Maharashtra Crime News: यूट्यूब वीडियो देखकर घर में छाप रहा था नकली नोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Maharashtra Crime News: यूट्यूब वीडियो देखकर घर में छाप रहा था नकली नोट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Fake Currency Case: महाराष्ट्र के जलगांव जिले में यूट्यूब पर वीडियो देखकर अपने घर में नकली नोट छापने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस सके मुताबिक आरोपी की पहचान राजेंद्र आढाव के तौर पर हुई है। आरोपी कुली का काम करता है।

जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपी ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर नकली नोट बनाना सीखा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने यहां से 410 किलोमीटर दूर जलगांव के कुसुंबा गांव में रहता है। आरोपी ने नोट छापने के लिए अपने घर में एक प्रिंटिंग यूनिट लगा रखी थी। जलगांव में एमआईडीसी पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी अपने घर में नकली भारतीय मुद्रा की छपाई कर रहा है। 

ये खबर मिलते ही पुलिस टीम ने छापा मारकर बृहस्पतिवार को राजेंद्र को रंगे हाथों पकड़ लिया। जांच अधिकारी के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी नकली भारतीय मुद्रा छापकर बड़ी ही चालाकी से बाजार में बेचा करता था। उन्होंने कहा कि वह डेढ़ लाख रुपये के अंकित मूल्य वाले नकली नोट बेचने के एवज में 50 हजार रुपये का फीस लेता था। 

ADVERTISEMENT

जलगांव के पुलिस अधीक्षक एम राजकुमार का कहना है कि आरोपी ने नकली नोट छापने का पूरा तरीका यूट्यूब पर वीडियो देखकर सीखा था। पुलिस को ये भी शक है कि इस रैकेट में कई और लोग शामिल हो सकते हैं। पुलिस ने आरोपी राजेंद्र को अदालत में पेश किया है। आरोपी नौ मार्च तक के लिए पुलिस हिरासत में है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜