देखें वीडियो - Maharashtra IT Raid: 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना और बहुत कुछ!

ADVERTISEMENT

देखें वीडियो - Maharashtra IT Raid: 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना और बहुत कुछ!
social share
google news

Maharashtra IT Raid: महाराष्ट्र के जालना में एक कारोबारी के ठिकानों पर रेड में 58 करोड कैश बरामद हुआ है। इसके साथ साथ 32 किलो सोना समेत 390 करोड की बेनामी संपत्ति मिली का पता चला है। राज्य भर के 260 अधिकारी और कर्मचारी इस छापेमारी की कार्रवाई में शामिल थे। 120 से ज्यादा गाड़ियों का इस्तेमाल हुआ। यह सब अधिकारी 5 टीमों में बंटे थे।

कैसे साफ हुआ कि व्यापारी कर रहा है गोरखधंधा ?

आयकर विभाग के नासिक ब्रांच ने कार्रवाई को अंजाम दिया। सूचना मिली थी कि महाराष्ट्र के जालना में एक व्यापारी के पास बेनामी संपत्ति है। इस सूचना के आधार पर आयकर विभाग ने स्टील , कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेड डेवलपर के यहाँ छापेमारी की।

ADVERTISEMENT

करीब 390 करोड़ की बेनामी संपत्ति को आयकर विभाग ने जप्त की है। इसमें 58 करोड़ कैश, 32 किलो सोना, हीरे-मोती और कई Properties के कागजात शामिल हैं। 1 से 8 अगस्त के बीच यह कार्रवाई हुई।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜