2.10 करोड़ की फॉफी मशीन देखकर हैरान रह जाएंगे, कॉफी मशीन में छिपा था साढ़े तीन किलो सोना

ADVERTISEMENT

2.10 करोड़ की फॉफी मशीन देखकर हैरान रह जाएंगे, कॉफी मशीन में छिपा था साढ़े तीन किलो सोना
जांच जारी
social share
google news

Nagpur Crime News: संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से आए एक यात्री द्वारा कॉफी बनाने की मशीन में छिपाकर रखे गए 2.10 करोड़ रुपये मूल्य के सोने को शुक्रवार को नागपुर हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने जब्त कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि यात्रियों की जांच पड़ताल के आधार पर नागपुर हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग ने एक व्यक्ति को एअर अरेबिया विमान जी9-415 से उतरने के बाद रोका। जब उसकी जांच की गई तो उसके पास मौजूद एक कॉफी बनाने की मशीन में छिपाकर रखा गया 2.10 करोड़ रुपये मूल्य का सोना पाया गया। अधिकारी ने बताया कि सोने को जब्त कर लिया गया और मामले की जांच जारी है। 

3.497 किलोग्राम वजन वाला कच्चा सोना 

नागपुर सीमा शुल्क विभाग ने सोने की तस्करी का एक मामला दर्ज किया है जिसमें कॉफी मेकर मशीन में सोना छुपाया गया था। प्रोफाइलिंग के आधार पर, एक भारतीय यात्री एयर अरबिया G9 415 उड़ान के माध्यम से शारजाह से आ रहा है। को रोका गया और 3.497 किलोग्राम वजन वाला कच्चा सोना बरामद किया गया, जिसका मूल्य ₹2.01 करोड़ था। सोना जब्त कर लिया गया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜