गड़चिरोली के वैनगंगा नदी में नाव पलटी, 5 महिलाएं लापता, 1 की लाश मिली, 1 जिंदा बची
Gadchiroli Boat News : गडचिरौली से 7 महिलाएं नाव से मिर्ची काटने के लिए चंद्रपुर जा रहीं थीं. तभी वैनगंगा नदी में नाव पलटी. 5 अभी भी लापता.
ADVERTISEMENT
Maharashtra News : महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले में वैनगंगा नदी में नाव पलट गई. इस हादसे में 7 महिलाओं के डूब जाने की खबर है. इनमें से एक महिला की बचा लिया गया. अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. ये महिलाएं मिर्ची काटने के लिए नांव से चंद्रपुर जा रहीं थीं तभी घटना हुई. ये हादसा चामोर्शी तहसील के गणपुर वैनगंगा नदी में हुआ. इनमें से एक महिला की लाश भी मिल चुकी है. अभी 5 महिलाओं की तलाश जारी है.
बताया जा रहा है कि नाव चलाने वाला तैरकर पानी के बाहर आ गया. रेस्क्यू टीम और गाव के तैराकी मिलके 5 महिलाओ की तलाश जारी है. जानकारी वे अनुसार, महिलाएं मिर्ची काटने के लिए नाव से चंद्रपुर जिले में जा रही थीं. नाव के पलट जाने से सात महिलाएं और नाविक डूब गये. नाव चलानेवाला तैर कर पानी के बाहर आ गया. और एक महिला को बचा लिया गया. एक महिला का शव मिल गया है और पांच महिलाओं की तलाश जारी है. चामोर्शी पुलिस मौके पर पहुंच गई है. तलाश जोरों पर चल रही है.
ADVERTISEMENT