महाराष्ट्र: ठाणे के सोना कारोबारी से 71.18 लाख रुपये की धोखाधड़ी, सुनार पर FIR
Thane News : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक स्वर्ण व्यापारी के साथ 71 लाख का फ्रॉड. ये है पूरा मामला.
ADVERTISEMENT
Thane Crime News : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक सोना कारोबारी के साथ कथित तौर पर 71.18 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में गुजरात के राजकोट के एक सुनार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पीड़ित और आरोपी के बीच लंबे समय तक व्यापारिक संबंध थे। वागले एस्टेट पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि दो जुलाई 2023 को पीड़ित ने आरोपी के अनुरोध के अनुसार 71,18,491 रुपये के आभूषण उसे उपलब्ध कराये, लेकिन आरोपी ने इसके लिए भुगतान नहीं किया।
जब भुगतान के लिए कहा गया तो आरोपी ने टालमटोल कर दिया, जिसके बाद पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने सोमवार को आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (आपराधिक विश्वासघात) सहित प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है।
ADVERTISEMENT