Maharashtra Crime: जंगली सुअर के झुंड का किसान पर हमला, हमले में किसान की मौत

ADVERTISEMENT

Maharashtra Crime: जंगली सुअर के झुंड का किसान पर हमला, हमले में किसान की मौत
सुअरों ने किया हमला
social share
google news

Maharashtra Crime News: महाराष्ट्र के वाशिम जिले में जंगली सुअरों के झुंड के।हमले में एक किसान को अपनी जान गंवानी पड़ी. वनविभाग के अधिकारी ने प्राथमिक तौर पर इसे सुअर का हमला बताया है।

जिले के तराला गांव का 28 वर्षीय किसान खेत में काटकर रखी चने की फसल निगरानी कर रहा था, आज सुबह 4 से 5 बजे के बीच जंगली सुअरों के झुंड ने उसपर हमला करने की घटना सामने आई है।

मृतक गणेश बाविस्कर ने 5 एकर खेत में चने की फसल बोई थी, फसल तैयार होने के बाद उसने अपने खेत में उसे काटकर रखा था, बीती रात वह अपनी फसल की रखवाली करने खेत में गया था, आज सुबह उसके खेत में उसकी लाश विद्रूप हालत में लोगो को दिखाई दी। घटनास्थल पर पुलिस और वनविभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे।

ADVERTISEMENT

अफसोस की बात है की 8 दिन बाद ही मृतक किसान का ब्याह होने वाला था, लेकिन इस दुर्दैवी घटना के बाद मृतक के घर और गांव में मातम फैल गया है। कारंजा वनविभाग के RFO अमित शिंदे ने कहा है की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किसान के परिवार को मदद दी जाएगी।

 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜